20.9.21

गणपति बप्पा मोरिया के लगे जयकारे व गाजे-बाजे से विदाई गणपती प्रतिमा का हुआ विसर्जन

मंड्या :- ध्यान फाउंडेशन की और से पांडवपुरा तहसील के दौडु ब्याडहरल्ली गांव में स्थित चैत्रा गोशाला में रविवार को समस्त राजस्थानी समाज की और से गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया।दोपहर को गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना व मंगल आरती के बाद गाजे-बाजे से विदाई में लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया , मंगल मुखी मोरिया के जयकारे लगाएं।


 लोगों बैलगाड़ी में बैठकर गौशाला में समीप नहर पर जाकर प्रतिमा का मंगल आरती कर विसर्जन किया। इस अवसर पर वाला राम पंवार, बुधाराम  बर्फा,  बनूर गांव से समाजसेवी महेंद्र सिंह राजपुरोहित , गोपाल भाई माली,करमाराम परिहार, माधुराम काग, श्रवण सीरवी, दलपत हाम्बड,  दिपक हाम्बड, सुनील सोलंकी ,राकेश सेपटा खेताराम सीरवी , प्रकाश पंवार, रमेश सीरवी, तरूण सीरवी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911