21.9.21

सत्गुरूदेव संत श्री तुलछारामजी महाराज का चातुर्मास समापन

 पूर्णिमा के पावन अवसर पर ब्रह्मा - सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर सत्गुरुदेव संत श्री तुलछारामजी महाराज का चातुर्मास तप साधना का समापन हुआ । दो मास तक चले इस चातुर्मास में अखण्ड गायत्री यज्ञ की मंत्रोच्चारण के साथ पूर्णाहुति हुई । इस अवसर पर देशभर से दर्शनार्थ पहुंचने वालों दर्शनार्थियों का दिन - भर तांता लगा रहा । सभी भक्त भाविकों को गुरूमहाराज न प्रसाद वितरित आशीर्वाद प्रदान किया । तथा चातुर्मास समापन पर यज्ञ में विराजित ब्राह्मणों का बहुमान किया गया व ब्रह्म सरोवर पर चातुर्मास में सेवा देने वाले भक्तों का भी बहुमान किया गया ।

 सद्गुरुदेव महाराज ने सभी उपस्थित भक्त - भाविकों को उनके सुखद जीवन के कल्याणार्थ प्रणीमात्र के कल्याण की कामना करते हुए उपस्थित समस्त धर्म प्रेमी बन्धुओं को आपसी सहयोग सद्भाव , भाईचारा में रहने का संदेश दिया एवं माता - पिता के साथ गौ सेवा एवं मानव मात्र के हित की बात कही । पूज्य वेदांताचार्य डॉ . ध्यानारामजी महाराज ने लोक कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया साथ ही हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति को अक्षुण्य रखने एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । सद्गुरुदेव श्री तुछलारामजी महाराज चातुर्मास स्थल ब्रह्मसरोवर से वैकुण्ठधाम कुलगुरु श्री खेतारामजी महाराज के दर्शन किये । तत्पश्चात् ब्रह्माजी और सावित्री माता के दर्शन किया तथा इस तरह दो माह तक चले अखंड साधनामय चातुर्मास का समापन हुआ ।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911