सद्गुरुदेव महाराज ने सभी उपस्थित भक्त - भाविकों को उनके सुखद जीवन के कल्याणार्थ प्रणीमात्र के कल्याण की कामना करते हुए उपस्थित समस्त धर्म प्रेमी बन्धुओं को आपसी सहयोग सद्भाव , भाईचारा में रहने का संदेश दिया एवं माता - पिता के साथ गौ सेवा एवं मानव मात्र के हित की बात कही । पूज्य वेदांताचार्य डॉ . ध्यानारामजी महाराज ने लोक कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया साथ ही हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति को अक्षुण्य रखने एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । सद्गुरुदेव श्री तुछलारामजी महाराज चातुर्मास स्थल ब्रह्मसरोवर से वैकुण्ठधाम कुलगुरु श्री खेतारामजी महाराज के दर्शन किये । तत्पश्चात् ब्रह्माजी और सावित्री माता के दर्शन किया तथा इस तरह दो माह तक चले अखंड साधनामय चातुर्मास का समापन हुआ ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911