2.4.22

चंदन राजपुरोहित उदयपुर में मिल गए हैं

आज सुबह-सुबह एक और खुश कर देने वाली खबर मिली चंदन राजपुरोहित के मिलने का समाचार मुझे फोन द्वारा मिला... 
चन्दन राजपुरोहित मिल गये है आज उदयपुर मैने देखा गया तब सागर राजपुरोहित जी ने कमलेश जी तालकिया को बताया तो पीछा करके पुलिस को सुचना देकर परिवार वालो को बता दिया गया है कोई भी और पोस्ट अब इस गुमशुदगी के लिए नही भेजे और ना ही कोई रैली रखनी है सह कुशल और स्वस्थ है चिंता करने कि कोई जरूरत नहीं है साथ मे इनके गाँव वाले सवरूप जी राजपुरोहित केवरली जो अभी साथ में ही है। 

आपको बताते चलें कमलेश राजपुरोहित कोराना काल में भी समाज बंधुओं की हर सभव सहायता करने का प्रयास किया
जरूरतमंदों को रक्तदान और भोजन पानी की व्यवस्था भी करवाई जो कि काबिले तारीफ है आपके द्वारा इस तरह समाज के लिए कार्य आगे भी करते रहें परिवार और समाज का नाम रोशन करें यही मंगल कामना है टीम सुगना फाउंडेशन की ओर से....

समाज बंधुओं ने किया आभार प्रकट
कपिल राजपुरोहित बसंत ने कहा जो समाज बंधु सुबह से भूखे प्यासे चंदन सिंह के लिए घूम रहे थे उदयपुर में कमलेश सिंह तालकिया और उनकी टीम को बहुत-बहुत आभार आपकी मेहनत जरूर रंग लाई और आपकी इस मेहनत से और आपकी भूखे प्यासे रहने का सफल परिणाम समाज को मिला मैं तहे दिल से आपका हार्दिक हार्दिक समाज के उदयपुर में रहने वाले युवा बंधुओं का आभार व्यक्त करता हूं और किसी समाज बंधुओं को पूरी जानकारी लेनी है कमलेश सिंह जी तालकिया को कांटेक्ट कर सकते हैं 9950950943

पूर्व मंत्री श्रीमान शिशुपाल सिंह राजपुरोहित ने भी कमलेश जी और उनकी टीम का आभार प्रकट किया।
इस कार्य में और भी समाज बंधुओं का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बहुत सहयोग मिला उन सभी का भी आभार प्रकट करता है सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया
हम खेतेश्वर दाता थे प्रार्थना करते हैं कि जल्दी मनोहर सिंह , महावीर सिंह जो भी अभी लापता हैं वह भी जल्दी घर वापसी हो और परिवार और समाज में खुशी की लहर है।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911