3.4.22

राजपुरोहित समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में नॉमिनेशन 15 अप्रैल तक

आप सब को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है यूथ वर्ल्ड न्यूज़ & सोशल मंच की प्रस्तुति एक भव्य और राष्ट्रिय स्तर का अद्धभुत आयोजन बहुत जल्दी दिल्ली में आयोजित होने वाला है जिसमें समाज की 50 से भी अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

 राजपुरोहित समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में नॉमिनेशन ओपन - 15 अप्रैल 2022 तक  -: प्रोफाइल मेल करे :-  youthworldnewsbkn@gmail.com

      यूथ वर्ल्ड सोशल मंच ® द्वारा ब्रह्मपुत्र सेना & समाज की जाजम समूह के सहयोग से राजपुरोहित समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में देश के दिल दिल्ली में जल्द एक राष्ट्रीय स्तर के समारोह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है और इस समारोह में राजपुरोहित समाज की 51 उन विशिष्ठ प्रतिभाओं को जिन्होंने राष्ट्रिय या राज्य स्तर पर उपलब्धि परख कार्य कर हम सबको गोरवान्वित किया है उन प्रतिभाओं को राजपुरोहित गौरव अवॉर्ड 2022 से नवाजा जाएगा । 

नोट - ■ कैटगिरी 

    ■ समाज सेवा / शिक्षा / शिक्षण / कला / साहित्य / उधोग / खेल / चिकित्सा / मॉडलिंग / पत्रकारिता (प्रिंट / इलेक्ट्रोनिक) , राजनीति / व्यपार / प्रशासनिक सेवा / अधिवक्ता / गीत - संगीत आदि ...

    ★ आयोजक समिति / चयन कमेटी ऐसी 51 विसिष्ठ प्रतिभाओ का चयन प्राप्त प्रोफ़ाइलो में से करेगी अतः आप सब से आग्रह है आप अपनी या अपने जानकर बन्धु की प्रोफाइल हमे मेल के माध्मय से भेज सकते है , जिन्होंने राष्ट्रीय / राज्य स्तर पर उपलब्धि परख कार्य किया हो ।

       ◆ प्रोफ़ाइल इस आईडी पर मेल करे ◆

Email . youthworldnewsbkn@gmail.com

★ प्रोफाइल भेजने की अंतिम दिनांक - 15 अप्रैल 2022 इसके बाद प्राप्त प्रोफ़ाइल पर विचार नहीं किया जाएगा / प्रतिभाओं का चयन प्रोफ़ाइल के आधार पर होगा / किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नही ।।

नोट - इस msg में दिए गए फॉरमेट अनुसार ही जानकारी भेजे / साथ ही आप किस केटगिरी में नोमिनेशन कर रहे है अवश्य लिखे ।


                 ■■■

        ( प्रोफ़ाइल प्रारूप ) 

◆ नाम -

◆ पिताजी / पति का नाम 

◆ गौत्र (उपजाति)

◆ जन्म दिनांक -

◆ शिक्षा -

◆ मूल गाँव -

◆ वर्तमान निवास -

◆ कार्य / व्यवसाय -

◆ रुचि -

◆ सम्पर्क नम्बर - 

◆ उपलब्धि (मय दस्तावेज - फोटो)

◆ अब तक प्राप्त सम्मान / अवॉर्ड ..

◆ किसी गैर राजनीतिक संगठन / संस्थान से जुड़े है तो उसकी जानकारी -

◆ अन्य कोई विशेष जानकारी हो तो ..

◆ आपके सक्षिप्त विचार ...

◆ आपके सम्पर्क नम्बर ...

कैटगिरी ......

■ आपकी फोटो / एक कोई भी आईडी प्रूफ / आपके कार्य या उपलब्धि की 2 फोटो / न्यूज कटिंग अगर हो तो ..


नोट - प्रतिभा चयन का सर्वाधिकार चयन समिति के पास रहेगा अतः इस विषय पर कोई msg / सवाल जवाब मान्य नही रहेगा वही चयनीति प्रतिभा को मेल के माध्यम से चयन की सूचना दी जाएगी और दिल्ली में होने वाले आयोजन में सम्मान गृहण करने स्वयं उपस्थित होना होगा , किसी प्रतिनिधि को अवॉर्ड भेट नही किया जाएगा ।

    🙏🏻

भैरु सिह राजपुरोहित (सरवड़ी)

 आयोजन मंडल राजपुरोहित गौरव अवॉर्ड दिल्ली

  यूथ वर्ल्ड सोशल मंच , भारत A 51 , सेक्टर 10 नोएडा◆ यूथ वर्ल्ड न्यूज़ & सोशल मंच 

★ सहयोगी स्पांसर - श्री जगदीश सिह जी देशलसर (हॉल - बीकानेर) / श्री उम्मेद सिंह जी राजगुरु (गोठड़ा) Film Producer , Dev Rajguru Films 

Mumbai / TAGHills exclusive eyewear Delhi / श्री खेतेश्वर रुराक्ष & एस्ट्रोलॉजी , अहमदाबाद (श्री मोती सिह जी पिलोवनी) / महामहोपोध्याय पण्डित डॉ श्री राजेन्द्र शास्त्री जी राजकोट / धुर्व किर्येशन्स नोयडा & रॉ बीकानेरी , दिल्ली 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911