एंकर -मैसूरु सोमवार को बनूर स्थित बाल गंगाधरनाथ स्वामी स्कूल में आदिचुनचुनगिरी मठ प्रमुख सोमेश्वरनाथ स्वामी की निश्रा में एक स्वागत समारोह में अंग्रेजी माध्यम की छात्रा दिशा का राज्य दसवीं बोर्ड परीक्षा में 625 में से 625 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर समाजसेवी डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में सम्मान किया गया । छात्रा दिशा का शैक्षणिक क्षेत्र में आर्थिक रूप से सहयोग करने पर समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित (कालप्पा) का स्वामी व स्कूल शिक्षक समूह द्वारा सम्मान किया गया । महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अपने संबोधन में बताया कि किसान परिवार की छात्रा दिशा शैक्षणिक क्षेत्र में शुरुआती दौर से ही मेधावी छात्रा रही है l परिवार की आर्थिक स्थिति निम्न स्तर होने के बावजूद छात्रा ने पढ़ाई के प्रति हौसला कमजोर नहीं होने दिया । छात्रा ने कड़ी मेहनत कर आगे की पढ़ाई जारी रखी । जिसकी बदौलत आज छात्रा ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खुद को सिद्ध किया । छात्रा के पिता बी.एम.महेश व माता लक्ष्मी ने बताया कि समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने हमेशा से ही दिशा का आर्थिक सहयोग कर पढ़ने हेतु प्रेरित करते आये हैं ।
मठ प्रमुख सोमेश्वरनाथ स्वामी ने समाजहित में सेवा कार्य करने पर पुरोहित की सराहना की ओर पुरोहित ने भविष्य में भी छात्रा का आर्थिक सहयोग जारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर शिक्षिका पल्लवी,स्कूल व्यवस्थापक आनंद गौड़ा, अश्वस्थ, नरसे गौड़ा,कुमार गौड़ा आदि उपस्थित रहे ।
न्यूज़ स्पॉन्सर हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान www.hamsinstitute.com
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911