19.6.22

निकिता राजपुरोहित ने किया समाज का नाम रोशन

मैसूरु :- बेटी सजाओ,बेटी पढ़ाओ, खुशहाली बढ़ाओ सुश्री निकिता सुपुत्री दिनेश सिंह राजपुरोहित माताजी शारदा देवी। मूल निवासी गाँव नोखा,हाल निवास स्थान हुलहल्ली,तहसील नजनंगुड़ ने कर्नाटक 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95% प्रतिशत अंक प्राप्त किया । लाड़ली बिटियाँ सुश्री निकिता राजपुरोहित ने भविष्य का लक्ष्य साध कर कड़ी मेहनत व लगन की बदोलत परिवार, स्कूल,गांव तथा समाज का नाम रोशन किया । 
सुश्री निकीता गौरवमयी उपलब्धि का श्रेय समाजसेवी स्व.श्री कानसिंह सिया धर्मपत्नी गवरी देवी,बनूर डाॅ.महेन्द्रसिंह राजपुरोहित-संतोष कंवर,बन्नूर राजेश सिंह-रेखा कंवर,रोशन सिंह,दर्शन सिंह, विराट सिंह, कंगना,वन्या,मंजूलता,राजेन्द्र सिंह,सरोज,शक्ति सिंह,गोपाल सिंह,प्रेमसिंह,देवीसिंह,ओमसिंह, श्रवण सिंह,रोशनसिंह,भगवान सिंह,शिव सिंह समस्त सिया परिवार एंव अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं । निकीता राजपुरोहित की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है ।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911