10.9.22

प्रवासी राजस्थानी की ओर से अनंत चतुर्दशी कथा का हुआ आयोजन

 मैसूरु :बेंगलुरु स्थित मुडलपाल्या में प्रवासी राजस्थानी की ओर से शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी कथा श्रवण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अनंत चतुर्दशी उद्यापन के यजमान किशोर सिंह,उम्मेद सिंह राजपुरोहित बिकरलाई ने हवन में आहुतियां दी । 
इसके बाद हरि विष्णु के अनंत स्वरूप की तस्वीर के समक्ष पूजन कर कथा का श्रवण किया । कथा वाचक पंडित महेंद्र श्रीमाली ने कथा का श्रवण कराया । इस दौरान व्रत धारियों ने कथा श्रवण के साथ मंत्रों का जाप किया । इससे पूर्व गुरुवार रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया। जागरण में गायकों ने भजनों के माध्यम से अनंत भगवान की व्याख्या की ।
 इस दौरान कान सिंह धर्मधारी, मोती सिंह मोहराई,श्याम सिंह विंगरला, समाजसेवी बनूर डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित,राजेश सिंह रामासनी बाला(हिंगोला) मोतीसिंह (शुभदण्ड )सज्जन सिंह आकड़ावास, ढगल सिंह मोहराई, रेवंत सिंह करमावास, सुरेंद्र सिंह निम्बेड़ा,भोपाल सिंह आकड़ावास,भागीरथ सिंह आकड़ावास,जगदीश सिंह बिकरलाई,चंद्र सिंह बिकरलाई, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911