11.10.22

बिना शिक्षा कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता..

"राजपुरोहित समृद्धि परिषद (फाउंडेशन)" द्वारा आयोजित "श्री आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना" के मुंबई में आयोजित "शिक्षा सेमिनार" में समाज के प्रशासनिक अधिकारियों ने बहुत ही लाजवाब प्रस्तुति दी.....

"शिक्षा सारथी योजना" के जितने भी भामाशाह है उनके समर्पण और अधिकारियों के मार्गदर्शन से आने वाले समय में सरकारी नोकरियों में समाजबंधुओ का शानदार परिणाम आना तय है......
ये लंबी चलने वाली साधना है..............🙏
लेकीन ये भी आत्मचिंतन का विषय है कि दिखावटी दौर में करोडो रुपये खर्च करने वाला समाज शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करने में काफी पीछे है....
वर्तमान स्थिति में ये सबसे बड़ी चुनोती है की सरकारी नोकरियों की तैयारी करवाने वाले मुख्यकेंद्र जयपुर, कोटा, दिल्ही में समाज के विद्यार्थियों के लिये समाज की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है.......
समाज के बहुत से लोग अभी ये वास्तविक स्थिति को समझ रहे है और प्रयास भी कर रहे है ताकि आने वाली हमारे सामान्य परिवारों की पीढ़ी ब्यूरोक्रेसी में अपना जलवा दिखा सके...
"राजपुरोहित समृद्धि परिषद (फाउंडेशन)" द्वारा संचालित समाज बंधुओं के अर्थ समर्पण एंव समाज समर्पित अधिकारियों के मार्गदर्शन एंव समयदान से ये "शिक्षा सारथी योजना" आने वाले समय में मील का पत्थर साबित हो यही मंगल शुभकामनाएं....🙏
सभी समाज बंधुओं से इस योजना से तन मन धन,शब्द से जुड़ने का आग्रह है....🙏
जय गुरुदेव🚩
राजपुरोहित समृद्धि परिषद फाउंडेशन
न्यूज़ भेजने वाले श्री मुकेश राजपुरोहित 

न्यूज़ स्पॉन्सर
हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान 


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911