मैसूरु :बनूर रोटरी क्लब के तत्वावधान में आज बनूर कस्बा स्थित रोटरी स्कूल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम देवी भुनेश्वरी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पता पौधा को पानी पिला कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया । कावेरी हार्ट मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल मैसूरु के चिकित्सक डॉ.चंद्रशेखर,डॉ. आनंद तथा नर्सिंग कर्मियों के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच के तहत ह्रदय जांच,मूत्र जांच,कैंसर जांच, नाड़ी रोग,नाक,कान व गला की जांच,रक्तचाप की जांच की गई । 221 लोगों ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच करवा कर चिकित्सक से परामर्श लिया ।
मुख्य अतिथि समाजसेवी महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही है । वायु प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण, रसायनिक छिड़काव कर हरी सब्जियां को हम खाने में उपयोग ले रहे हैं । फल स्वरूप रसायनिक के कुप्रभाव से शरीर कमजोर होकर धीरे-धीरे रोग ग्रसित होता जा रहा है । इन रोगों की जांच कर उचित उपचार करने हेतु शिविर का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर हनुमंते गौड़ा,वासुदेव,नागराज,केंपेगौड़ा, माणिकचंद सीरवी,डॉ.राजीव, रामचंन्द्रू, प्रसन्न,राजेश,मुरली गोपाल,शिक्षक सुरेश,नंजुड स्वामी, मंजू सहित बड़ी संख्या में जांच करवाने हेतु लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911