बेंगलुरु. अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान खेतेश्वर ब्रह्माधाम तीर्थ आसोतरा के तत्वावधान में वेदांताचार्य डॉ.ध्यानाराम महाराज के सान्निध्य में सम्मान शिक्षा संस्कार सम्मेलन मैसूरु मार्ग पर स्थित राजपुरोहित समाज भवन बेंगलुरु में रखा गया । वेदांताचार्य के आगमन पर राह में पुष्प पंखुड़ियां बिछाकर कन्याओ ने सर पर कलश रख कर मंगल गीत गाती हुई सामैया किया। सर्वप्रथम सृष्टि रचियता ब्रह्मा व धर्म गुरु संत खेतेश्वर दाता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया । बाद में व्यासपीठ पर विराजित वेदांताचार्य ने महिलाओं व पुरुषों को सनातन धर्म व शिक्षा क्षेत्र के ओतप्रोत धर्म संदेश दिया ।
वेदांताचार्य तथा बीडीयो रानीवाड़ा नारायण सिंह अगवरी तथा रायथल सरपंच जसराज का स्वागत कर सम्मान किया गया । बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में प्रशासनिक सेवाओं में समाज का प्रतिनिधित्व बढाने हेतु प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में अखिल भारतीय राजपुरोहित सेवा संघ सहयोग करेगा । साथ ही साथ आवासीय गुरुकुल खोलने की योजना बनाई गई है । जिसमें आधुनिक अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन के साथ वेद पुराणो का अध्यापन कराया जायेगा ताकि विधार्थी धर्मे,अध्यात्म एवं संस्कारो की शिक्षा ले कर अच्छा के साथ सच्चा बन सके ।
मैसूरु जिले के बनूर निवासी समाजसेवी डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने संस्थान द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान हेतु आजीवन 51 हजार रुपये वार्षिक शुल्क देने का निर्णय लिया । बाद में समाज बंधुओ द्वारा अपनी यथाशक्ति शिक्षा परियोजना के तहत आर्थिक सहयोग दिया l वक्ताओ ने समाज सुधारक संबोधन दिया ।
इस अवसर पर राजपुरोहित समाज बेंगलुरु के अध्यक्ष नारायण सिंह तालकिया तथा समाज बंधु ढगल सिंह,राजपुरोहित संघ के अध्यक्ष चंपालाल,सचिव भीम सिंह, कार्यकारीणी सदस्य भरत सिंह कृष्णसर,नरेंद्र सिंह खेड़ी,सुरेश सिंह कोसाणा सहित बड़ी संख्या में समाज गण उपस्थित रहे ।
न्यूज़ स्पॉन्सर By
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911