29.12.22

मैसूरु मे राष्ट्रीय कवि कुवेम्पु का 119वां जन्मदिन मनाया गया

 मैसूरु. जिला के बन्नुर स्थित रोटरी स्कूल परिसर में राष्ट्र कवि कुवेम्पु की 119 वी. जयंती मनाई गई । मुख्य अतिथि रोटरी स्कूल के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी बनूर महेंद्र सिंह राजपुरोहित व शिक्षको ने कुवेम्पु के चित्र पर पुष्प अर्पण किए ।
महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने उनके जीवन पर परिचय डालते हुए बताया कुप्पली वेंकटप्पा पुटप्पा (29 दिसंबर 1904 - 11 नवंबर 1994), अपने कलम नाम कुवेम्पु ( सुनो ) से लोकप्रिय , एक भारतीय कवि, नाटककार, उपन्यासकार और आलोचक थे। उन्हें व्यापक रूप से 20वीं शताब्दी का सबसे महान कन्नड़ कवि माना जाता है। वह ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले पहले कन्नड़ लेखक थे । राष्ट्र कवि के द्वारा कन्नड़ साहित्य संस्कृति हेतु दिए गये योगदान की जानकारी दी । 
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मेघना,नंजुड स्वामी, शिक्षक सिद्दू, शारीरिक शिक्षक सुरेश, बंगरप्पा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। 

 समाज से जुड़े और भी न्यूज़ जानकारी के लिए
आज ही हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

 न्यूज़ प्रकाशित और विज्ञापन के लिए 
हमारे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें 9286464911 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911