20.12.22

राजपुरोहित समाज का सर्वाधिक डॉक्टर देने वाला गांव है चड़वास

आज हमारा राजपुरोहित समाज शिक्षा के क्षेत्र में एक उच्च मुकाम पर पहुंच रहा है बात करें समाज में राजपुरोहित बेटों के साथ-साथ बेटियां भी अपने समाज का नाम रोशन कर रही है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो पुलिस डिपार्टमेंट हो या फिर चिकित्सा सेवाओं या अन्य क्षेत्र में हो, समाज की बेटियां, बेटे और बहू अहम भूमिका निभा रही हैं। 
हाल ही चिकित्सा क्षेत्र के रिजल्ट में बात करें तो समाज की बेटों के साथ बेटियों ने भी बाजी मारी है ।
 कनोडिया पुरोहितान गांव की डॉ अनिता राजपुरोहित,  हीना सुपुत्री श्री हेमन्तजी राजपुरोहित जैतपुरा राजपुरोहित समाज का सर्वाधिक डॉक्टर (एमबीबीएस / एमडी) देने वाला गांव है चड़वास जहा के अभी तक टोटल डॉक्टरों की संख्या 13 जिसमें 6 लड़कियां और 7 लड़के शामिल है गांव का नाम आसपास के इलाकों में बड़े गर्व और सम्मान के साथ लिया जाता है। यूं तो चड़वास की आबादी मात्र 900 है, लेकिन जो लोग भी यहां हैं वे लाखों में एक हैं। गांव के हर नागरिक की आंखों में सुख, शांति व समृद्धि के सपने पलते हैं।

छत्तीसगढ़ में श्री जीवराजसिंह जो इस गांव के निवासी हैं उनसे हमारी खास बातचीत है हमें बताया कि उनकी तीन संताने हैं एक बेटा दो बेटियां जिसमें से बेटा और बेटी दोनों ही राज्य के रेलवे अस्पताल में इस वक्त डॉक्टर के पद पर हैं साथ ही उनकी छोटी बेटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।

राजस्थान में चुरू जिले की सुजानगढ़ तहसील में एक बड़ा गाँव है चरवा (लकड़वा) या चड़वास।  यह राठोरों के शासन से पहले छपार में राजधानी के साथ मोहिल जाट शासकों के अधीन एक जिला था। चड़वास की स्थापना चहार जाटों ने की थी।

जनगणना -2011 की जानकारी के अनुसार: कुल 1204 परिवारों के रहने के साथ, चड़वास गाँव की जनसंख्या 6945 है (जिनमें 3440 पुरुष हैं जबकि 3505 महिलाएँ हैं)।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911