17.12.22

श्री डॉ ध्यानाराम जी श्रीगुरुजी के सानिध्य में युवा प्रेरणा साधना शिविर हो

सादर जय गुरुदेव. आदरणीय समाज बंधुओ 

हम सभी समाज बंधुओ का परम् सौभाग्य ही है की हमारी समाज को ऐसे तपस्वी,ओझस्वी,युवा ऊर्जावान,और सुशिक्षित संतो का सानिध्य मिल रहा. वेदांताचार्य श्री डॉ ध्यानाराम जी श्रीगुरुजी के सानिध्य में युवा प्रेरणा साधना शिविर हो। जिससे समाज में एक नई ऊर्जा का संचालन हो सके और समाज में हो रही घटनाओं पर रोक लग सके। 

समाज के युवाओं को क्या मिलेगा ?

1)हमे समाज हित के लिए जाना चाहिए. 

2)हम जरूर कुछ नया सिखेंगे, कुछ अनुभव लेकर आएँगे 

3)तीन दिन में बहुत सारे हमारे नए समाज बंधुओ का मित्र परिवार बनेगा. 

4)समाज कार्य की कार्यशैली(बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है) भी सिखने को मिल सकती है. 

5)हमारी उम्र 25 से 35 के बीच की होने की वजह से व्यस्त जीवनशैली में भी "समाज का सामान्य अनुभव जरूर मिलेगा"

6)शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास का अनुभव भी जरूर मिल सकता है. 

7)कार्यपद्धति से शायद हमारे व्यवसाय कार्य नियोजन में भी बहुत कुछ कार्य सरलीकरण में अनुभव काम आ सकते है. 

8)शिविर के अनुभव से सामाजिक जीवन में समाज को अंधकारो से ऊजाले की ओर गुरुदेव जी के प्रयासों में हम सहयोग कर सकते है. 

और 

9)शिविर से पहले से...शिक्षार्थी  शिविर के बाद जरूर हमारे जीवन शैली में बदलाव आ सकता है 


ऐसे बहुत कुछ नए अनुभव आएँगे 
मैं चाहता हूं कि गुरु महाराज जी ऐसे शिविरों का आयोजन जल्द शुरू करें समाज में एक नया परिवर्तन देखने को मिलेगा जय श्री खेतेश्वर महाराज की..
जय गुरुदेव

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911