19.3.23

मानव सेवा से बढ़कर के कोई सेवा नहीं- महंत निर्मल दास महाराज

एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन

श्री वशिष्ठ सेवा संस्थान श्री निर्मल कुटीर एवं ऑप्टिकल हेल्थ केयर सोसायटी एवं जिला अंधता निवारण समिति बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में आंखों की निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन विशाल चिकित्सा शिविर निर्मल कुटीर इंद्रोकली आसोतरा में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में पावन सानिध्य ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज, भारत साधु समाज राष्ट्रीय सचिव महंत निर्मल दास महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके की गई। उसके पश्चात ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज का पुष्प हार से स्वागत अभिनंदन किया गया।
भारत साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव महंत निर्मल दास महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि नेत्र चिकित्सा शिविर से मानव सेवा का सराहनीय कार्य है साथ ही नेत्र चिकित्सा शिविर एक नया जीवन और नया रूप व्यक्ति को देता है इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य हो नहीं सकता। वर्तमान समय के अंदर हम सबको बढ़कर के नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन करने चाहिए ताकि दीन दुखियों और गरीब लोगों की मदद हो सके।


 नेत्र उपचार एवं जांच शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया गया। शिविर में 400 मरीजों की आंखों की जांच की गई तथा 36 मरीजों का मोतियाबिंद के लेंस लगाकर ऑपरेशन किया जाएगा।
400 लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किए गए। कैंप सुबह 9 बजे शुरू हुआ। शिविर में आंखों की जांच व लेंस प्रत्यारोपण किया गया। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास पालीवाल व उनकी मेडिकल टीम की देखरेख में मरीजों की जांच की गई।  भोजन, चश्मा, चाय, ऑपरेशन की दवाई आदि की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद ब्रह्मधाम आसोतरा महामंत्री बाबूसिंह कालूडी, प्रधान भगवत सिंह जसोल, रेवत सिंह रेड़वा, आरएलपी नेता थान सिंह डोली, शैतान सिंह जसोल, एसएसओ जसोल डिंपल कंवर, शंकर सिंह सिनेर, गिरधारी सिंह सिया, राधा किशन सिंह बीसू, बस्तीराम सोढ़ा, नारायण सिंह कालूडी, अशोक सिंह आसोतरा, नारायण सिंह मालानी, आसू सिंह, किशन सिंह कालूडी, उत्तम सिंह कुण्डल, बख्तावर सिंह माजीवाला, जेठू सिंह सिया, किशोरसिंह , चैन सिंह जसोल, विजय सिंह जसोल, जीवराज सिंह, गोपाल सिंह महाबार, नींब सिंह इंद्राणा सहित कई गणमान्य नागरिक बंधु कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन शैतान सिंह जसोल ने किया।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911