3.5.23

मोहराई मे एक शाम मां चामुंडा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन.

राजपुरोहित नवयुवक मंडल सेवा समिति मोहराई के तत्वावधान में चामुंडा माता मंदिर का 28 वां. वार्षिकोत्सव मनाते हुए एक शाम मां चामुंडा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया ।

सर्व प्रथम माँ चामुंडा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ज्योत प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई । बाद में भजन कलाकार ने गणेश वंदना से धर्मसभा का शुभारंभ कर राजस्थानी मायड़ भाषा में लोक भजनो की प्रस्तुति दी । भजनो का दौरा रात तक चलता रहा । धर्मसभा के मुख्य अतिथि रामासनी बाला,होंगोला निवासी व हाल मैसूरु जिला के बनूर निवासी समाजसेवी डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित (कालप्पा) का साफ़ा-माला पहनाकर समाज की ओर से सम्मानित कर उत्कृष्ट कार्य कर पर सराहना की गई । मंदिर विकास हेतु चढावे बोले गए ।
इस अवसर पर संरक्षक तेजसिंह हाल तिरपुर-मोहराई,गौशाला संचालक बाबू सिंह बेंगलुरु- मोहराई,ढगल सिंह बेंगलुरु- मोहराई,हीरसिह हाल मदुराई- मोहराई,पुख सिह हाल हैदराबाद-मोहराई,प्रेम सिंह  (पपसा) हाल चेन्नई-मोहराई,कालू सिह हाल बेंगलुरु-मोहराई, अमरसिंह गुलर,भंवर सिह राजपुरोहित सागावास -जैतारण, बुधसिंह मोहराई, पुखसिह हाल मदुराई-मोहराई,किरण सिंह हाल बेंगलुरु-मोहराई,ओम सिंह बेंगलुरु-मोहराई,गोप सिंह सुमेरपुर-मोहराई,सुखदेव सिंह मोहराई,ओम सिंह मोहराई, मोती सिंह मैसूरु-मोहराई,गोविंद सिंह बेंगलुरु-मोहराई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

News sponsor
 Shri S P Singh Rajpurohit
 Owner 
Rajpurohit health care system in Agra 
9837005816

YouTube per Dekhen latest video and community news
धुरासनी में भागवत कथा का महोत्सव धूम धाम से हो रही है गुरुदेव संत श्री तुलसाराम महाराज के सानिध्य मे आनंद लेते समाज बंधु..खेतेशवर दाता री जय हो

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911