8.5.23

समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना महासम्मेलन आसोतरा में संपन्न

गुरु महाराज के द्वारा 26 लाख रुपए की घोषणा
असोतरा

अनन्त श्री विभूषित  ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर सद्गुरुदेव श्री श्री तुलछारामजी महाराज के पावन आशीर्वाद और वेदान्ताचार्य डॉ श्री ध्यानाराम जी महाराज के पावन सान्निध्य में अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान द्वारा समाज के शैक्षणिक उत्थान के लिए "समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना" का महासम्मेलन और प्रबुद्ध वर्ग की बैठक आसोतरा में संपन्न हुई। 

महासम्मेलन में अनन्त श्री विभूषित  ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर सद्गुरुदेव श्री श्री तुलछारामजी महाराज द्वारा श्री खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल मायलावास के लिए 5 लाख रुपए, श्री खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल बिजरोल खेड़ा के लिए 5 लाख, श्री खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल सायला (प्रस्तावित) के लिए 5 लाख एवं श्री खेतेश्वर स्मृति शिक्षण संस्थान बड़ली (श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली) के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा की गई, पूज्य गुरुदेव द्वारा यह घोषणा निश्चित ही समाज के शैक्षणिक उत्थान के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।

पूज्य गुरुदेव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की कुलगुरु खेताराम जी महाराज ने समाज को एकता के सूत्र में जोड़ा, गाँव गाँव घर घर जाकर भक्ति और शक्ति की अलख जगाई, आज समाज ने अपनी अलग पहचान बनायी है हम सभी को पूज्य सद्गुरूदेव खेताराम जी महाराज जी को आदर्श मानकर समाज हित के कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए ।
कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर निर्मल दास जी महाराज ने कहा की अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में विभिन्न प्रकल्प चल रहे हैं जो सराहनीय है, समाज का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है, वर्तमान को दृष्टिगत करते हैं तो कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां समाज का प्रतिनिधित्व बेहद कम है, इस पर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चिंतन करना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पूज्य वेदांताचार्य डॉ श्री ध्यानाराम जी महाराज ने समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना के उद्देश्यों पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा की शिक्षा निधि के माध्यम से आधुनिक शिक्षा एवं संस्कारों से युक्त गुरुकुलों का संचालन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जोधपुर जयपुर दिल्ली कोटा जैसे केंद्रों पर समाज के बालक बालिकाओं के लिए आवास कोचिंग और मेंटरशिप प्रोग्राम, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सहायता, बालिकाओं के लिए उच्च अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थाएँ आदि पर संस्थान लगातार चिंतनशील है और समाज के भामाशाहों, शिक्षाविदों और अधिकारियों के सहयोग से इन सभी आयामों के क्रियान्वयन पर निरंतर कार्य चल रहा है

कार्यक्रम में शंकर सिंह असोतरा ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ साथ विभिन्न मदों पर आय व्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया।
श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली के महामंत्री एडवोकेट मदन सिंह बाड़ा ने विद्यापीठ का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, उन्होंने बताया कि विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता लेने की तैयारी है,  प्राथमिक कक्षाओं में पहले हिन्दी एवं अंग्रेज़ी दोनों माध्यम संचालित थे इसी सत्र से प्राथमिक कक्षाओं में केवल अंग्रेज़ी माध्यम संचालित किया जाएगा
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संस्थान के माध्यम से आज तक हुए प्रयासों की जानकारी डॉ ओम प्रकाश भटनोखा ने दी, RAS श्री महेंद्र सिंह खींचन ने श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र से अब तक 35 से अधिक समाज के युवाओं को विभिन्न सरकारी सेवाओं में सफलता प्राप्त हुई है, केंद्र समाज के अभ्यर्थियों के लिए निरंतर प्रयासरत है

कार्यक्रम में समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना में 11000 से अधिक राशि का समर्पण करने वाले भामाशाहों का सम्मान पत्र, उत्तरीय वस्त्र और रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मान किया गया, आगे की कड़ी में बाक़ी रहे भामाशाहों का सम्मान समारोह भी प्रस्तावित है
श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र पर निःशुल्क सेवाएँ देने वाले समाज के शिक्षकों अधिकारियों को सम्मानित किया गया

मंच संचालन श्री महेंद्र सिंह जी तिंवरी ने किया, कार्यक्रम में Retd RPS ख़ुशाल सिंह जी लुनावास, ADM सुरेंद्र सिंह जी पुनायता, ADJ हुकम सिंह जी सांडेराव, उपअधीक्षक आनंद सिंह आउवा, डॉ महेंद्र सिंह ढाबर, राजू भाई सुराना एवं अन्य गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहेl


News sponsor


डॉ एम पी सिंह राजपुरोहित

राष्ट्रीय महासचिव सुगना फाउंडेशन इंडिया

(महिला, बाल विकास, वृद्ध कल्याण एवं सामाजिक चिकित्सा क्षेत्र समर्पित गैर सरकारी संगठन)

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911