14.5.23

खाराबेरा पुरोहितान मे नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण ठाकुर जी महाराज के मंदिर की पावन प्राण प्रतिष्ठा

खाराबेरा पुरोहितान (जोधपुर) मैं विशाल और भव्य नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण ठाकुर जी महाराज के मंदिर की पावन प्राण प्रतिष्ठा अनंत श्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री खेतेश्वर ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर बापजी श्री तुलसाराम जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 19 मई से 22 मई तक संपन्न होगा । 
  कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है।
प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 मई 2023 
जागरण 19 मई श्री छोटू सिंह रावणा एंड पार्टी बाड़मेर 
20 मई श्रीमती दुर्गा जसराज एंड पार्टी जोधपुर 
21 मई श्रीमती आशा वैष्णव एंड पार्टी अहमदाबाद और श्री दिनेश राणा 
भागवत कथा का आयोजन 15 मई से 21 मई दोपहर 12:00 बजे से वक्ता वेदांत आचार्य डॉक्टर ध्यानारा जी महाराज 
इस पावन प्रतिष्ठा में सभी जागरण और मंच संचालन का जिम्मा चंदन सिंह राजपुरोहित जोधपुर धांगडवास समस्त सेवड राजपुरोहित परिवार ने सौंपा है।
राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं समाज से जुड़ी न्यूज़ वीडियो


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911