20.6.23

आब्स एंड गायन सोसायटी ओर इंडियन मीनोपाज सोसायटी की आगरा शाखा ने संयुक्त योगाभ्यास किया।

रविवार सुबह आगरा मेडिकल एसोसिएशन आई एम ए एवं गाइनेकोलॉजी क्लब के विशेषज्ञ ने सामूहिक योग किया। आगरा आब्स एंड गायन सोसायटी ओर इंडियन मीनोपाज सोसायटी की आगरा शाखा ने संयुक्त योगाभ्यास किया। सभी सम्मानित चिकित्सक गणों को योगाचार्य (प्राकृतिक चिकित्सा) डॉ.एम पी सिंह राजपुरोहित व धीरज वर्मा द्वारा प्रातकाल मेयर ग्रीन प्रतापपुरा आगरा पर योग एवम ध्यान करवाया गया। जिसमें विशेष सहयोग डॉक्टर राजपुरोहित एवं सुगना फाउंडेशन इंडिया की टीम का रहा।

एओजीएस की अध्यक्ष डॉ सुषमा गुप्ता, सचिव डॉ पूनम यादव, डॉ जय देव मल्होत्रा, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ संगीता चतुर्वेदी, डॉ अनूप गुप्ता, डॉ रुचि गर्ग, डॉ सीमा सिंह आदि ने योग के महत्व को लेकर विचार साझा किए कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया ने योग की शक्ति को माना है।
इस कार्यक्रम से जुड़े कुछ फोटोग्राफ हम आपके साथ शेयर कर रहा है








No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911