2.6.23

खाराबेरा की दोनों बहनों साक्षी व सोनू राजपुरोहित ने लहराया परचम

आदित्य पब्लिक स्कूल झालामंड में पढ़ने वाली खाराबेरा पुरोहितान की दोनों बहनों ने कठिन मेहनत से एक बार फिर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया।
साक्षी राजपुरोहित पुत्री गोपाल सिंह राजपुरोहित ने 10th बोर्ड में हिंदी माध्यम में 97.17% अंकों के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा वही हिंदी माध्यम में ही सोनू राजपुरोहित पुत्री गोपाल सिंह राजपुरोहित ने 91.67% अंक प्राप्त कर कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं तथा इनके पिता श्री गोपाल सिंह राजपुरोहित पेशे से शिक्षक हैं।
उन्होंने अपनी बच्चियों की सफलता का श्रेय उनकी कठिन मेहनत, विद्यालय परिवार तथा परिवार जनों द्वारा दिए गए समय-समय पर मोटिवेशन को दिया।
वही साक्षी ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार के साथ साथ मेरे चाचा करण सिंह जो मुंबई रहते हैं। वे समय-समय पर फोन के माध्यम से मुझे मोटिवेट करते रहते हैं जिनकी बदौलत में उत्साहित होकर दुनी मेहनत करती रही और यह मुकाम हासिल किया है इसके साथ ही मेरे माता-पिता ने भी मुझे पढ़ने के लिए काफी प्रेरित किया है । मेरे पिता श्री स्वयं विज्ञान के शिक्षक हैं तथा माताजी ग्रहणी है फिर भी उन्होंने पढ़ाई के दौरान मेरा पूरा ख्याल रखा। और मैंने बिना कोचिंग और ट्यूशन किए पढ़ाई की है और मेरे पिता श्री मुझे समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते हैं और मोटिवेट भी करते हैं जिसके कारण में और बुलंदियों को छूना चाहती हूं ।मेरे जीवन का उद्देश्य एक सफल डॉक्टर बनकर मानवता की सेवा करना है ।और मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि मैं इस मिशन में जरूर कामयाब बनूंगी। वही सोनू राजपुरोहित ने बताया कि वह भी नीट की तैयारी करके चिकित्सा सेवा में जाना चाहती है।
साक्षी तथा सोनू राजपुरोहित दोनों बहनों की सफलता पर विद्यालय परिवार से किशोर सिंह, नवीन त्रिवेदी, मनोहर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि हनुमान सिंह, लूणी प्रधान वाटिका राजपुरोहित सभी ने दूरभाष के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजपुरोहित समाज इंडिया व सुगना फाउंडेशन परिवार आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है आप इसी प्रकार परिवार और समाज का नाम रोशन करें और आगे बढ़े... शौर्य प्रताप सिंह राजपुरोहित

न्यूज स्पॉन्सर
 श्री कृष्णा मोबाइल, शाह मार्केट आगरा 7874050508

अब कीजिए अपने प्रतिष्ठान और व्यापार का डिजिटल विज्ञापन 
 राजपुरोहित समाज इंडिया 
फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के साथ 
वक्त के साथ बदले सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाये
 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 12 अलग-अलग पोस्ट पुरे एक साल तक मात्र 1199/- ऑफर मात्र 7 दिन के लिए जल्दी करे बुकिंग अपना विज्ञापन ओर अधिक जानकारी के लिए 9837005816 पर संपर्क करें. 
या देखें यह वीडियो
👇👇
 राजस्थान टॉप फाइव में समाज का परचम लहराया है हितेश पुरोहित की न्यूज 
👇🏻👇🏻👇🏻



No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911