12.6.23

राजपुरोहित ने घायल गौमाता को पहुंचाया श्री गोपाल कृष्ण गौशाला

भीनमाल खारी रोड पर एक गाय के बछड़े के पिछले पैर के नीचे वाले हिस्से के ऊपर से ट्रक गाड़ी का टायर निकल गया समाजसेवी कृष्णकुमार राजपुरोहित को फोन पर सूचना गोरखाराम घासी एव्ं पुखराज सेन ने दी।

समाजसेवी कृष्णकुमार राजपुरोहित ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि उसके पैर के नीचे का हिस्सा पूरा एक तरफ़ हो गया था
 खून भी बहुत गिर रहा था खारी रोड से सात निबडी तक तीन पैरों पर आ गया पूरे रास्ते में काफी खून बह चुका था और एक खाली प्लॉट मैं झाड़ियों के अंदर चला गया।
 समाजसेवी ने रस्सी की सहायता से पकड़ कर धन्वंतरी एंबुलेंस की सहायता से इलाज एव्ं सेवा हेतू श्री गोपाल कृष्ण गौशाला धनवंतरी विभाग में भेजा।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911