14.8.23

फिरोजाबाद में जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डीपीएस बना ओवरऑल चैंपियन

फिरोजाबाद जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रथम योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का रंगारंग सांस्कृतिक और योगासन प्रतियोगिता कार्यक्रम के प्रस्तुतियों के साथ समापन सत्र किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजाबाद में किया गया। 
ओवरऑल चैंपियन दिल्ली पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद

 डॉ. मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित चैंपियनशिप मैनेजर फिरोजाबाद एवं आगरा मंडल कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, लखनऊ ने बताया भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार योगासन खेल को बढ़ावा देते हुए केंद्रीय समिति योगासन भारत के मार्गदर्शन से उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के द्वारा स्थापित डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन फिरोजाबाद के तत्वधान में फिरोजाबाद परिक्षेत्र में प्रथम डिस्ट्रिक्ट लेवल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2023 का दूसरे दिन सत्र सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे तक लगातार प्रतियोगिताओं का समागम चलता रहा कार्यक्रम योगासन के अंतर्गत ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक , रिदमिक, ओपन कैटेगरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बालिका वर्ग 5 से 8 वर्ष ओपन कैटेगरी में, 9 से 14 वर्ष, 14 से 18 वर्ष और 18 से ऊपर ओपन वर्ग में ही प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में खेली जा रही है। छात्र छात्राओं ने उष्ट्रासन, पूर्ण मत्स्येन्द्रासन, पादासन, चक्रासन, ध्वज (ध्वजासन), पश्चिमोत्तानासन, कुकुत्तासन, सर्वांगासन, शीर्षासन, तुला आसन, मयूरासन, हलासन, कुर्मासन, पिंच मयूरासन आदि का शानदार प्रदर्शन कर किया।
डिस्ट्रिक्ट योगासन चैंपियनशिप से फिरोजाबाद को मिले नये खिलाड़ी।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में मुख्य अतिथि प्रदीप मित्तल पम्मी एवम् आशीष कुमार पांडे बेसिक शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सिंह नगर शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अतिथि डॉ. मयंक भटनागर एवं कन्हैया लाल टंडन की विशेष उपस्थिति में फिरोजाबाद जिले के 25 स्कूलों प्राइवेट, सरकारी और बेसिक शिक्षा और गांव के आम बच्चों में योग की बढ़ती हुई उत्सुकता के साथ योग को बढ़ावा और उत्कृष्ट योगासन के प्रदर्शनों के साथ 310 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें गांव के बच्चों ने भी अपना भाग्य आजमाया इसमें प्रथम स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद रही नंबर, द्वितीय स्थान पर कंपोस्ट विद्यालय ककराऊ, तृतीय स्थान पर सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी तथा चतुर्थ स्थान पर अटल पार्क योग संस्थान रही। विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।


प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागी
 बालिका वर्ग 5 से 8 वर्ष ओपन कैटेगरी में गोल्ड मेडल हिमांशी कुमारी , बालक वर्ग में कार्तिकेय यादव, 9 से 14 वर्ष बालिका वर्ग में काजल, बालक वर्ग में अजीत, 14 से 18 वर्ष बालिका वर्ग में निशा सिंह, बालक वर्ग में विकास 18 से 28 वर्ष में बालिका वर्ग काजल सिंह, बालक वर्ग में विष्णु, 29 से 55 वर्ष वर्ग में साधना गुप्ता और मनीष जैन आदि रहे। 

ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के विशेष रूप से उपस्थिति में डायरेक्टर विख्यात भटनागर, मैनेजर डॉ मदन प्रताप सिंह, कोऑर्डिनेटर रुपेश अग्रवाल, अनूप शर्मा, डॉ शोएब इकबाल, संजय जैन, धर्मेंद्र वर्मा, आदित्य कुमार, मसरूर अली, श्रीमती रेखा राजपुरोहित, किड्स कॉर्नर अमित सर, मीडिया प्रभारी शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया। इस कार्यक्रम की स्पॉन्सर टीम सुगना फाउंडेशन इंडिया थी । इस कार्यक्रम से जुड़े फोटो और वीडियो आप सुगना फाउंडेशन के आधिकारिक फेसबुक पेज राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।
चलते चलते इस कार्यक्रम से जुड़े कुछ और फोटो हम आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। 
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए









प्रतिभागी विष्णु




सुश्री काजल एसआरके डिग्री कॉलेज फिरोजाबाद




प्रतिभागी आराध्या.


छोटे बाबा रामदेव



मुख्य अतिथि आशीष पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का सम्मान करते हुए कोऑर्डिनेटर रुपेश अग्रवाल

विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सिंह नगर शिक्षा अधिकारी का सम्मान करते हुए कोऑर्डिनेटर रुपेश अग्रवाल

 
विख्यात भटनागर का स्वागत करते हुए कोऑर्डिनेटर रुपेश अग्रवाल

चैंपियनशिप मैनेजर डॉ मदन प्रताप सिंह का स्वागत करते हुए

श्रीमती रेखा राजपुरोहित का स्वागत करते हुए श्रीमती साधना सिंह












जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे द्वारा असलम भोला को सम्मान करते




जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे व नगर शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सिंह द्वारा मीडिया प्रभारी शौर्य प्रताप (सवाई) को सम्मानित करते हुए।

कोऑर्डिनेटर रुपेश अग्रवाल स्मृति चिन्ह भेट करते हुए मुख्य अतिथि











चैंपियनशिप मैनेजर डॉ एम.पी. सिंह व कोऑर्डिनेटर रुपेश अग्रवाल ने प्रतिभागी विष्णु को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देते हुए।

संस्था की तरफ से दिए गए सर्टिफिकेट

संस्था की ओर से विशेष रूप से सम्मानित


मीडिया से रूबरू होते..

प्रतियोगिता में विशेष रूप से सहयोग करने वाले सदस्यों का सम्मान

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911