9.8.23

भामाशाह डॉ. महेंद्र सिंह राजपुरोहित का सम्मान...


मैसूरु हुणसूरु रोड़ पर एक होटल के सभागार में हास्य कवि सम्मेलन रखा गया । दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विराट सिंह,वन्या कंवर द्वारा संस्कृत भाषा में स्तुति की प्रस्तुति दी । हास्य कलाकार डॉ.सुनील तरुण, प्रेमा तन्मय तथा प्राची मिश्रा ने मार्मिक देशभक्ति से ओतप्रोत, पारिवारिक तथा समाज सुधार से सम्बन्धित कविताओं की मनभावन प्रस्तुत देकर श्रोताओं की वाहा-वाही लूट कर खूब तालियां बटोरी ।
 कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार व पर्यावरण जागृती वैदिक के बनूर के अध्यक्ष समाजसेवी व भामाशाह डॉ.महेंद्र सिंह राजपुरोहित (कलाप्पा), संतोष कंवर (चंदू) सहित विभिन्न संघ समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भामाशाह डॉ.महेंद्र सिंह राजपुरोहित (कलाप्पा) का परिवार सहित सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जनहित गतिविधियां संचालित करने के उपलक्ष में सूबेदार मेजर संजय कुमार के हाथों सम्मान किया गया ।
 इस अवसर पर महाराणा प्रताप राजपूत मंडल,मैसूरु के कोषाध्यक्ष गणपत सिंह बालावत, जीतो मैसूरु चैप्टर के चेयरमैन कांतिलाल चौहान,मुख्य सचिव गौतम सालेचा,कोषाध्यक्ष राजेश सालेचा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश दक रॉयल,हेल्पिंग हैंड्स जैन यूथ ऑर्गेनाइजेशन,मैसूरु के अध्यक्ष महावीर खाविया, कोषाध्यक्ष राजन बाघमर, स्थानकवासी जैन संघ,मैसूरु के अध्यक्ष सुभाषचंद्र धोका,सचिन बुधमल बाघमार,अग्रवाल समाज, मैसूरु के अध्यक्ष डॉ.श्रीकृष्ण मित्तल,महिला मंडल अध्यक्ष दीपा जलूका, कर्नाटक कुमावत समाज,मैसूरु के अध्यक्ष बगदाराम मावर सहित बड़ी संख्या में अन्य संघ समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे l

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911