2.8.23

श्रावण की प्रथम पूर्णिमा पर रात्रि जागरण का हुआ आयोजन

बेंगलोर : राजपुरोहित समाज कर्नाटक बेंगलोर के द्वारा राजपुरोहित समाज भवन में श्रावण मास की प्रथम पूर्णिमा पर रात्रि जागरण का आयोजन किया । गुरुवर श्री खेतेश्वर भगवान की फ़ोटो के आगे ज्योत प्रज्वलित कर आरती की । 

भजनकार महंत हरिदास ने गणपति वंदना गा कर जागरण का आगाज किया ।मधुर भजनो पर भक्त भावविभोर हुए । संत हरिदास महाराज ने प्रवचन में सनातन धर्म पर आडिग रहने व गाय की सेवा करने की प्रेरणा दी । भजन काफ़ी देर तक गाये । बनूर के समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने समाज भवन में निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग राशि देने की घोषणा की । समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित का सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि गोशाला संचालक बाबू सिंह मोहराई, समाजसेवी अमर सिंह गूलर, समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित,समाजसेवी मोती सिंह रामासनी थे । राजपुरोहित समाज बेंगलोर के अध्यक्ष नारायण सिंह तालकिया,राजेन्द्र सिंह,दर्पण सिंह, ढगल सिंह, पिंटु सिंह,अंजीतसिंह टुकलिया, कान सिंह धर्मधारी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे ।






No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911