18.9.23

मेघलासिया गांव मे बहन बेटी स्नेह मिलन समारोह 23 को

जोधपुर निकटवर्ती गांव मेघलासिया में राजपुरोहित सिया परिवार की बहन बेटियां की ओर से वाट्सएप्प ग्रुप की पहल पर सामूहिक बहन- बेटी स्नेह मिलन समारोह 23 सितंबर 2023, दिन शनिवार को आयोजित किया जा रहा है साथ ही श्री गुमान सिंहजी भोमिया जी महाराज का भव्य जागरण शंभू राणा एव नरेन्द्र कुमावत एण्ड पार्टी द्वारा रखा गया है। कार्यक्रम की तैयारी बड़ी जोर-जोर से की जा रही है।  

कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है
(1) सर्वप्रथम श्री गुमान सिंह जी भोमिया जी महाराज दर्शन,धोक देकर पुष्प वर्षा करने के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ समय 3:30 बजे से उसके बाद श्री बायोसा का थान के दर्शन के बाद श्री गोगाजी महाराज जी का थान दर्शन करते हुए। 
(2) श्री ठाकुर जी का मंदिर दर्शन, श्री रामदेव जी दर्शन समय 4:00 बजे, श्री मां चामुंडा मंदिर दर्शन करते हुए श्री माजीसा मंदिर दर्शन के बाद 4:30 तक वापिस श्री गुमान सिंह जी भोमिया जी थान
(3) बहन बेटी स्नेह मिलन समारोह का रंगारंग शुभारंभ घूमर के साथ और ग्रुप फोटोग्राफी
(4) भोजन प्रसादी शाम 7 बजे से शुरू।
(5) शंभू राणा एव नरेन्द्र कुमावत एण्ड पार्टी के द्वारा विशाल भजन संध्या 9:30 से 
(6) सुबह 8:00 बजे सभा उसके पश्चात बहन बेटी सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आप फेसबुक पेज Rajpurohit Samaj India एवं यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं
फैसबुक पेज लिंक को लाईक करे ।

यूट्यूब चैनल का लिंक D लाईव प्रसारण किया जायेगा https://youtube.com/@RajpurohitSamajIndia

अब जुड़िए Rajpurohit Samaj - India के व्हाट्सएप चैनल से आज ही फॉलो करें और प्राप्त करें समाज की न्यूज़ सबसे पहले.... 
👇👇👇👇👇
 आप से विनंती है की ऊपर दी हुई लिंक 🔗 पर क्लिक करे फिर दाई ओर Follow लिखा होगा जिस पर जाकर Follow करे और वाट्सअप चेनल से जुडे एवम आपके मित्रो को शेयर कर जुड़ने के लिए प्रेरित करे आशा है यह चैनल आपके लिए समाज की न्यूज़ सबसे पहले पहुंचने का कार्य करेगा एवम आपकी आवाज को मज़बूत करने मे सदैव अग्रसर रहेगा,... 🙏🏻 धन्यवाद । आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 
राजपुरोहित समाज इंडिया समाज का सबसे बड़ा और अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911