24.9.23

दो दिवसीय उड़ान मेघा ट्रेड फेयर का हुआ शुभारंभ

मैसूरु. जीतो मैसूरु चैप्टर के तत्वावधान में दो दिवसीय उड़ान मेघा ट्रेड फ़ेयर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर.गुरु के द्वारा किया गया । इस मेले में सूती कपड़े,साड़ियां, इलेक्ट्रिकल्स,आयुर्वेदिक तेल, दवाइयाँ,खाद्य पदार्थ,साज- सजावट की सामग्री सहित तकरीबन 200 दुकानें सजाई गई है । 

कार्यक्रम के प्रायोजक महाशय ग्रुप के राजेश सालेचा रहे । इस अवसर पर जीतो केकेजी जॉन अध्यक्ष अशोक सालेचा, मुख्य सचिव दिलीप जैन,जॉन संयोजक केकेजी यश्विन जैन, जीतो मैसूरु चैप्टर के अध्यक्ष कांतिलाल चौहान, मुख्य सचिव गौतम सालेचा,उपाध्यक्ष संघवी राजेश सालेचा, मैसूरु लेडीज विंग की चेयरपर्सन भावना सालेचा, मुख्य सचिव रजनी डागलिया, संयोजक मोना भटेवरा, समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित बन्नूर, केकेजी जोन महिला विंग की चेयरपर्सन यस्मा जैन सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911