22.5.24

डॉ राजपुरोहित नें 85 वर्षीय बुजुर्ग - 12 किलो अंडाशय गाँठ का दूरबीन द्वारा सफल उपचार

85 वर्षीय बुजुर्ग - 12 किलो अंडाशय गाँठ का दूरबीन द्वारा सफल उपचार 

कहते हैं....न गीता से न कुरान से, 
न बेशुमार दौलत से अदा होती है, 
रहमतें बरसती हैं उन पर,
जिनके दामन में बुजुर्गों की दुआ होती है।

डॉ प्रीति राजपुरोहित ने कहा ऐसा ही सौभाग्य प्राप्त हुआ जब 85 वर्षीय दादी माँ का स्नेह व आशीर्वाद मिला। 85 वर्षीय बुजुर्ग वर्षों से ओवेरियन सिस्ट की समस्या से पीड़ित थी। अंडाशय में घुमाव के कारण अंडाशय और फैलोपियन ट्यूब में रक्त का प्रवाह कट गया था एवं 12 किलो की अंडाशय की गांठ बन गयी थी। 

बुजुर्ग कई अस्पतालों में दिखा चुकी थी पर इतनी बड़ी गाँठ होने के कारण एवं उनकी अधिक उम्र को देखते हुए उनका इलाज़ नहीं हो पा रहा था। बढ़ती उम्र के साथ उनकी तकलीफ़ असहनीय हो गयी थी।

उनके असहनीय दर्द को देखते हुए व उनकी अधिक उम्र को समझते हुए बेहद सावधानी के साथ दूरबीन द्वारा न्यूनतम चीरे से अंडाशय का ऑपरेशन किया गया। 

ऑपरेशन के बाद उन्हें दशकों पुरानी तकलीफ से राहत मिली एवं उनका स्नेह व आशीर्वाद मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  अंडाशयों में बनने वाली गाँठ एक गंभीर समस्या है जिसे नजरअंदाज करना ढेरों परेशानियों जैसे कैंसर की वजह भी बन सकता है। ज़्यादातर छोटे आकार की अंडाशय गांठों में ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती, परन्तु बड़ी गांठों का इलाज ज़रूरी है। 

अंडाशय गांठों के लिए दूरबीन सर्जरी बेहतर उपचार है। यह एक न्यूनतम चीरा सर्जरी है जिससे मरीज़ को ठीक होने में कम समय लगता है। 
क्योंकि इसके लक्षण गुर्दे की पथरी, एपेंडिसाइटिस और अन्य स्थितियों के समान हैं, इसका जल्द पता लगना अत्यंत आवश्यक होता है। इसके निम्न लक्षण होते हैं -

पेट में दर्द
• पेट का फूलना या सूजन
• कम भूख लगना
• बार-बार पेशाब आना
• मलाशय या मूत्राशय पर दबाव

यदि ओवेरियन सिस्ट के लक्षण दिखें तो घबराएं नहीं, तुरंत अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। जल्द इलाज़ ही इसका बचाव है। 

डॉ. प्रीति राजपुरोहित बीकानेर में सर्वश्रेष्ठ प्रसूति रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बांझपन विशेषज्ञ,व स्त्री रोग कैंसर सर्जन के रूप में जानी जाती हैं। 
साभार
डॉ.प्रीति राजपूरोहित फेसबुक पर जोड़ने के लिए

समाज से जुड़ी खबरें हम तक भेजने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें 09286464911

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911