16.5.24

श्री आत्मधाम बारवा में रक्तदान शिविर का आयोजन

🩸 महान रक्तदान शिविर🩸

आपको आह्लादित मन से बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की आत्मधाम बारवा में 19 मई 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है अतः आपसे करबद्ध अनुरोध है आप बंधु/मित्रो के साथ रक्तदान शिविर में रक्तदान करने अवश्य पधारे।

आपको रक्तदान नही करना तो भी आप रक्तदान शिविर में पधारकर वीर रक्तदाताओ को प्रोत्साहित अवश्य करे।

माताओं/बहनों से विशेष अनुरोध है आप अधिकाधिक रक्तदान करके अन्य के लिए दृष्टांत बने.

स्थान : आत्मधाम, बारवा दिनांक: 19 मई, 2024
समय: प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक..

निवेदक:- श्री आत्मधाम सेवा समिति, बारवा

मानव है मानवता में प्राण भरे, आओ मिलकर सब रक्तदान करे

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911