14.9.24

पूज्य श्री तुलसामजी महाराज का 44वां चातुर्मास व्रत समापन के पशचात् का कार्यक्रम

सभी धर्मप्रेमी सज्जनों महानुभावों से निवेदन करते हुए हर्ष हो रहा है कि ब्रह्मर्षि प्रातः ॐ स्मणीय श्री खेताराम जी महाराज के शिष्य अन्नत श्री विभुषित ब्रह्मर्षि ब्रह्मचार्य ब्रह्मसावित्री सिद्धपीठाधीश्वर पूज्य श्री तुलछारामजी महाराज ब्रह्मधाम तीर्थं आसोतरा का 44 वॉ दिव्य चातुर्मास तपः साधना माँ नर्मदा तट पर (अमरकंटक) संपन्न कर दर्शन करने का कार्यक्रम आप सभी भक्त भाविक पधारकर दर्शन लाभ प्राप्त करें।
परम पूज्य श्री तुलसामजी बावसी के 44वां चातुर्मास व्रत समापन के पशचात् का कार्यक्रम इस प्रकार है फोटो पर क्लिक करके आप संपूर्ण वितरण जान सकते हैं।


 गुरु महाराज जी 17 अक्टूबर 2024 को श्री गुरुप्याऊ से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे श्री खेतेश्वर ब्रहाधाम तीर्थं (आसोतरा) पधारेंगे जहाँ पर भक्त भाविको व ट्रस्ट द्वारा श्री गुरु महाराजजी का भव्य और दिव्य स्वागत समारोह होगा।

आयोजक एवं निवेदन : श्री ब्रह्माजी का मन्दिर एवम् राजपुरोहित समाज विकास न्यास।

गुरु महाराज जी के कार्यक्रम की लाइव अपडेट एवं राजपुरोहित समाज की हर पल की न्यूज़ फोटो देखने के लिए राजपुरोहित समाज में तेजी से बढ़ते फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल आज ही जुड़े
  Join official Facebook page 

 YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें !



No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911