26.9.24

श्री राजपुरोहित समाज छात्रावास रानीवाड़ा की स्थिति अत्यंत ही खराब है

समस्त राजपुरोहित समाज से भाव भरा निवेदन 
समस्त राजपुरोहित समाज से निवेदन है कि श्री राजपुरोहित समाज छात्रावास रानीवाड़ा की स्थिति अत्यंत ही खराब है आप सभी से यह निवेदन है कि समस्त राजपुरोहित समाज छात्रावास में एकत्रित होकर छात्रावास की स्थिति को लेकर विचार विमर्श करें तथा समाज मिलकर यह निश्चित करें कि छात्रावास की सुविधा और रखरखाव को कैसे सही करें ।

असुविधाजनक मुख्य बिंदु :- 
(1) छात्रावास के मैदान की साफ सफाई करवाना क्योंकि छात्रावास के मैदान में अत्यधिक झाड़ियां होने के कारण सांप और बिच्छू की आशंका ज्यादा बढ़ गई है इससे बच्चों को खतरा है और मैदान की साफ सफाई करवानी । 
(2) छात्रावास का वीनिर्माण करवाना । 
(3) रसोईघर का निर्माण करवाना तथा रसोईए की सुविधा करना । 
(4) हॉस्टल में वार्डन की सुविधा करना ।
(5) छात्रावास में बरसात के कारण सभी कमरों में बारिश के कारण पानी आ रहा है तथा ऊपर से कलर उखड़ कर गिर रहा है। 
(6) छात्रावास का मेन गेट टूटने के कारण आवारा पशुओं का आवागमन अत्यधिक हो गया है छात्रावास में कमरों के दरवाजे टूट गए हैं तथा कमरों के अंदर फर्श से दीमक (उदेई) निकल रही है।

समस्त राजपुरोहित समाज के छात्रावास के बच्चों के द्वारा समस्त राजपुरोहित समाज से निवेदन है कि सभी राजपुरोहित समाज के सदस्य इस बात पर अवश्य गौर करेंगे तथा छत्रावास का निर्माण एवं सुविधाओं को लेकर जल्द ही कुछ ना कुछ एक्शन लेंगे ।
यदि समाज इस पर कुछ नहीं करती है तो यह समाज के लिए अत्यंत निंदनीय होगा।

यदि राजपुरोहित समाज का कोई महानुभाव अकेला इस कार्य को करना चाहता है तो समाज के लोग इस पर रुकावट न बनकर उनके साथ दें ।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911