13.10.24

पूज्य गुरुदेव श्री तुलसारामजी महाराज आज अहमदाबाद में शोभा यात्रा और धर्म सभा होगी

राजपुरोहित समाज अहमदाबाद की ओर से समाज के गुरु संत श्री तुलछाराम जी महाराज ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति के अहमदाबाद आगमन पर रविवार को शोभायात्रा व धर्मसभा का आयोजन किया गया है। मध्य प्रदेश में नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में 44वें चातुर्मास समापन के बाद संत श्री तुलछाराम जी महाराज अहमदाबाद आएंगे। 
जगदीश राजगुरु बासनी ने बताया कि इस अवसर पर एसजी हाइवे स्थित एक पार्टी प्लॉट में धर्मसभा का आयोजन होगा। साथ ही शोभायात्रा, बालिकाओं की ओर से कलश यात्रा, गणेश वंदना सहित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। समाज के भामाशाह गोरधनसिंह पावा एवं अनिल सिंह किवरली के सहयोग से राजपुरोहित समाज के लोग आयोजन में शामिल होंगे।

पूज्य गुरुदेव श्री तुलसाराम जी महाराज के अमरकंटक से दिल्ली पधारने पर भक्तों ने किया भव्य स्वागत.
पूरा टेलीकास्ट देख सकते हैं आप #rajpurohitsamajindia यूट्यूब चैनल पर


जो इस प्रोग्राम को अभी तक नहीं देख पाए वह ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें और देखें.

आप भी न्यूज़ भेज सकते है हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई (शौर्य प्रताप) सिंह राजपुरोहित योगाचार्य राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आगरा, मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति.
News स्पॉन्सर By :- हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान www.hamsinstitute.com

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911