13.10.24

श्री ब्रह्म कन्या विद्यापीठ आम्बलगढ़ आमली समाज की बालिकाओं को कई सुविधाएं

आवश्यक सूचना 
श्री राजपुरोहित समाज के अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि परम पूज्य गौऋषि स्वामी श्री दत्त शरणानंद जी महाराज जी द्वारा समाज की बालिका शिक्षा को समर्पित श्री ब्रह्म कन्या विद्यापीठ आम्बलगढ़ आमली में शिक्षण व्यवस्था के साथ साथ अत्यंत शांत वातावरण, शुद्ध एवं सात्विक भोजन, पूज्या साध्वी माताओं द्वारा सुसंस्कृत आध्यात्मिक शिक्षा,खेल कूद, योगा सहित सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं के साथ अतिरिक्त कक्षाओं की उत्तम सुविधायुक्त विद्यापीठ आवास का प्रारंभ भी हो चुका है। 

वर्तमान शिक्षा सत्र 2024-25 में विद्यापीठ में अध्यनरत समाज की कक्षा 5 से 9 की बालिकाओं के लिए संस्थान के अध्यक्ष श्री खंगारजी रायगुर खिरोड़ी, सचिव श्री केवलाराम जी जोशी पालडी एवं कोषाध्यक्ष श्री नेमाराम जी राजगुरु आमली ने निर्धारित सम्पूर्ण आवास शुल्क वहन करने की घोषणा की हैं। 
अर्थात वर्तमान सत्र में यदि समाज बालिकाओं के लिए विद्यापीठ आवास में प्रवेश सम्पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगा। 
आप सभी से अनुरोध है कि विद्यापीठ में अध्यनरत बालिकाओं को विद्यापीठ आवास में प्रवेश दिलवाकर ऋषि कुमारियों के सुसंस्कृत आध्यात्मिक जीवन के सहभागी बनें। 
संपर्क - 9983758454, 9460269999
जय गोमाता जय गोपाल 
●●●●●□□□●●●●●

न्यूज़ स्पॉन्सर By राजपुरोहित हेल्थ केयर सिस्टम


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911