25.10.24

श्री खेतेश्वर शिक्षा प्रसार एवम् सेवा समिति बालोतरा के कार्यकारणी के चुनाव 10 को

श्री खेतेश्वर शिक्षा प्रसार एवम् सेवा समिति बालोतरा के कार्यकारणी के चुनाव गुरुदेव के सानिध्य में दिनांक 10 नवंबर 2024 कार्तिक सुदी नवमी रविवार को संपन होगे।
चुनाव अध्यक्ष,सचिव,एवम् कोषाध्यक्ष पद के लिए सम्पन होगे। चुनाव की तैयारियों के लिए  25 अक्टूबर 2024 सुबह 10 बजे श्री खेतेश्वर छात्रावास बालोतरा में मीटिंग रखी गई जिसमे समिति के सभी वर्तमान कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से श्री शंकर सिंह तिरसिंगड़ी एवम् खेतसिंह जी चांदेसरा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
सभी समिति के आजीवन सदस्यो को चुनाव की सूचना देने के लिए समिति के पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई ।
■■■■■■■■■■

YouTube per dekhiae Rajpurohit Samaj ke liye ek behtarin Sandesh Babu Singh Rajpurohit dwara 


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911