15.10.24

सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 108 वीं पूर्णिमा पदयात्रा है 17 को

 पैदल पूर्णिमा यात्रा 
 सूरत हर महीने की भांति अश्विन पूर्णिमा- शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूर्णिमा यात्रा दिनांक 17/10/2024 गुरुवार को पैदल यात्रा सन्त श्री खेतेश्वर सर्किल पर्वत पाटिया सूरत से प्रातः 6:00 बजे रवाना होकर
 " श्री खेतेश्वर मंदिर " तालावड़ी खटोदरा सूरत पहुँचेगी
 यह 108 वीं पूर्णिमा पदयात्रा है अमृत महोत्सवयात्रा लाभार्थी- रमेश कुमार सुपुत्र श्री रावताजी राजपुरोहित वराडा सिरोही है। 

सूरत में रहने वाले सभी बन्धुओ माताओं से विणति अपने घर से दीपक लेकर पधारे दिपावली पहले 108 दीपक की आरती दाता का स्मरण करे सबके सुख समृद्धि की कामना करें ताकि आने वाले समय मे सूरत की धरा पर भव्य समाज भवन बने।


नोट:- सूरत में विशेषकर माताओं से विणति है अपने घर से 2 दीपक जरूर लेकर पधारे।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911