28.11.24

श्री खेतेश्वर मित्र मंडल सूरत संगठन संघ की तरह निष्पक्ष रवैया से बीना नाम और काम करता है

मै आज बात करता हूं सूरत की दानवीर राजा कर्ण एवं सूर्य पुत्री ताप्ती नदी के किनारे बचा हुआ एक सौम्य संस्कृतीक आध्यात्मिक एवं सिल्क और डायमंड सिटी से नाम से जाने वाला सूर्यपुर (सूरत ) गुजरात की आर्थिक राजधानी और हिंदुस्तान का सबसे स्वच्छता वाला शहर 
जिसको पश्चिमी राजस्थान से बिलॉन्ग करने वाला राजपुरोहित समाज अपना कर्म भूमि बनाया है। उस समाज का एक पार्ट और इस राजपुरोहित समाज का एक संगठनात्मक संघ जिसकी तुलनात्मक रूप आरएसएस की झलक मिलती है । यह संगठन संघ की तरह निष्पक्ष रवैया से बीना नाम और काम करता है ।
वह संगठन है श्री खेतेश्वर मित्र मंडल।

मैं जगदीश सिंह धारणा इस संगठन की संघ से तुलना क्यों कर रहा है इसका एग्जांपल कल के प्रोग्राम में आपको देखने को मिला होंगा! इतना शानदार आयोजन किया गुरुवर के स्वागत के लिए समाज के पांच नाम दिए जब भी खुद स्वागत के लिए आगे नहीं आए यह इनकी महानता झलकता है आरएसएस की तरह पर्दे के पीछे काम करना ।

 सूरत की धरा पर इस संगठन ने गुरु महाराज के स्वागत और समाज एकता के लिए एक बहुत बढ़िया प्रोग्राम (कार्यक्रम) रखा ,
बहुत हि सुंदरतम सुव्यवस्थित ढंग और शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद ।
 
2012 से यह संगठन की स्थापना हुई मेरे नजरों के सामने हुई थी ।
और बिना नाम सदैव समाज हित के लिए अग्रज रहता है ना किसी को अध्यक्ष का घमंड है या सेवा का घमंड है !

ऐसे बेहतरीन संगठन को मैं दिल की गहराइयों से साधुवाद देता हूं आप सदा आगे बढ़े और सूरत को सभी युवाओं के लिए प्रेरणा बने ।
  
✍️ जगदीश सिंह राजपुरोहित धारणा 
( नागणेची मेडिकल सूरत )






No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911