फलोदी स्थित राजपुरोहित छात्रावास के नए अध्यक्ष के रूप में गणपत सिंह राजपुरोहित को निर्विरोध चुना गया है। इस चुनाव में किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके बाद सर्वसम्मति से गणपत सिंह राजपुरोहित को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
यह चुनाव प्रक्रिया छात्रावास समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पूरी हुई, जिसमें सभी ने गणपत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व पर भरोसा जताया। उनकी नियुक्ति से छात्रावास के विकास और विद्यार्थियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में नए प्रयास होने की उम्मीद है।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष गणपत सिंह राजपुरोहित ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे छात्रावास के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और सुविधाएं प्रदान करना होगी।
इस अवसर पर छात्रावास समिति के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
गणपत सिंह राजपुरोहित कनोड़िया पुरोहितान को राजपुरोहित छात्रावास जिला फलोदी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई टीम सपना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911