बारवा, श्री आत्मधाम गुरू मंदिर, बारवा में गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा
समस्त धर्मप्रेमी बन्धुओं, सज्जनों, भाविकों एवं मातृशक्ति ।
आप सभी को निमंत्रित करते हुऐ अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम पुज्य प्रातः स्मरणीय अनन्त श्री विभूषित शिक्षा सारथी संत स्वामी श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज के जन्म स्थली स्थित गुरूमंदिर महातीर्थ "श्री आत्मधाम-बारवा" पर श्री गुरू पुर्णिमा महोत्सव का आयोजन आषाढ़ सुदी पुर्णिमा, दिनांक 10-07-2025 गुरूवार को रखा गया हैं
इस पावन अवसर पर आप सभी सपरिवार पधारकर पुज्य गुरूदेव के गुरू मंदिर दर्शन, भजन कीर्तन, महाआरती, प्रासंगिक धार्मिक प्रवचन एवं सत्संग का लाभ लेकर पुण्यार्थ के सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त करें।
आषाढ़ सुदी पूर्णिमा, गुरूवार दिनांक 10-07-2025
भजन कीर्तन सुबह 8 बजे से
आषाढ़ सुदी पुर्णिमा, गुरूवार दिनांक 10-07-2025
आश्रम पर ध्वजारोहण सुबह 09.30 बजे
आमसभा सुबह 11 बजे
महाआरती सुबह 10.30 बजे
महाप्रसादी दोपहर 12.30 बजे से
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911