12.9.25

जयपुर में राजपुरोहित विद्यार्थियों के लिए रुकने की और खाने की व्यवस्था निशुल्क

संशोधित सूचना

                 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा -2025 के जिन राजपुरोहित समाज के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र जयपुर तथा जयपुर के आसपास आया है । उन सभी परीक्षार्थियों के लिए दिनांक 12, 13, 14 और 15 सितंबर को ठहरने और नाश्ते तथा भोजन की निशुल्क व्यवस्था राजपुरोहित समाज भवन जयपुर में रहेगी ।

 नोट :- परीक्षार्थियों के लिए समाज भवन में नाश्ते तथा भोजन की निशुल्क व्यवस्था निवर्तमान संरक्षक श्री जालम सिंह जी डोडू तथा कार्यवाहक अध्यक्ष हनुमान सिंह घेवड़ा की ओर से रहेगी।

पता:- 
          राजपुरोहित समाज भवन, जे- 27, शर्मा कॉलोनी, खेतेश्वर मार्ग, नंदपुरी, हवा सड़क, 22 गोदाम, जयपुर

हनुमान सिंह घेवड़ा (कार्यवाहक अध्यक्ष) 7742271834
कुलदीप सिंह बगड़ (नवनिर्वाचित अध्यक्ष) 9460011900
भंवर सिंह रासीसर (कार्यवाहक सचिव) 8000977437
भागीरथ सिंह वणदार (कार्यवाहक कोषाध्यक्ष) 9414406706
हरीश सिंह खरेश (व्यवस्थापक) 9783180865

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911