31.10.25

राजपुरोहित सेवा न्यास, जोधपुर प्रतिभावान विद्यार्थी–सम्मान समारोह-2025

सूचना/आमंत्रण
  
  देवतुल्य समाज बन्धुओं ! 
सादर जय श्री रघुनाथ जी री सा।
 प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजपुरोहित सेवा न्यास,जोधपुर द्वारा आयोजित प्रतिभावान विद्यार्थी–सम्मान समारोह-2025 
हेतु निम्नानुसार योग्यताएँ निर्धारित की गईं हैं 

● कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्र- छात्राएँ जिन्होंने वर्ष-2025 की बोर्ड परीक्षा में 85% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।  
  ● स्नातक परीक्षाओं में वे छात्र-छात्राएँ जिन्होंने वर्ष–2025 में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।  
● स्नातकोत्तर परीक्षाओं में वे छात्र-छात्राएँ जिन्होंने वर्ष–2025 में 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।  
 ● NCC में "C " सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थी । 
● स्काउट्स में राष्ट्रपति-पुरस्कार प्राप्तकर्ता ।
● CA व CS वर्ष 2025 में चयनित विद्यार्थी।
● NDA / CDS वर्ष 2025 में चयनित विद्यार्थी ।
 ● IIT  तथा NLU वर्ष 2025 में चयनित व राजकीय मेडिकल कॉलेज* से MBBS में चयन होने वाले विद्यार्थी।
 ● अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल–कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी।
 ● आप अपनी योग्यता से सम्बंधित स्व सत्यापित प्रमाण पत्र/दस्तावेज 
दिनांक :-20 नवम्बर -2025 तक अपना नाम-गांव का नाम एंव मोबाइल नम्बर सहित निम्न गुगल फॉर्म में मूल (ओरिजनल) दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
● Class 10th में आवेदन के लिए निम्न लिंक का उपयोग करे 
https://forms.gle/YSep6T8vYyrvs5EHA

 ● Class 12th में आवेदन के लिए निम्न लिंक का उपयोग करे
https://forms.gle/oWsZfiiDzizwzgsN9    

● UG, PG या Others में आवेदन के लिए निम्न लिंक का उपयोग करें
https://forms.gle/AZwv7YXnaLxeCGC5A

(उपरोक्त लिंक के अलावा किसी भी माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार (मान्य) नही होगा)

 नोट -सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि अनिवार्य रूप से अपनी मूल अंकतालिका कार्यक्रम में साथ में लेकर पधारें।

नोट:-अंतिम दिनांक (20 नवम्बर 2025 ) के पश्चात किसी भी आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं कया जाएगा।
◆ पता:- होटल विले पारले,डीपीएस चौराहा पाल रोड, जोधपुर (राज.)पिन-342001   सम्पर्क नम्बर: - 9887236621 , 7014780010

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911