13.11.25

विश्व मधुमेह दिवस पर डायबिटीज़ जागरूकता के लिए कार रैली का आयोजन

आगरा में विश्व मधुमेह दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों में डायबिटीज़ की जागरूकता के लिए सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ सीमा सिंह के नेतृत्व में आवास विकास सेंट्रल पार्क से शास्त्रीपुरम जोनल पार्क तक एक कार रैली का आयोजन किया गया जिसको डॉ वी एन कौशल तथा डॉ सुनील बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 रास्ते में लोगों को जागरूक करते हुए सभी लोग डायबिटीज स्लोगन बैनर पोस्टर लेकर जोनल पार्क में पहुंचकर वहाँ पैदल मार्च करके पार्क में उपस्थित लोगों की मधुमेह संबंधित जिज्ञासाओं को शांत किया। 
डॉ एम पी सिंह राजपुरोहित ने प्राकृतिक चिकित्सा से शुगर को नियंत्रित करने के उपाय मिट्टी लेप और खुले शरीर के व्यायाम को महत्वपूर्ण बताया। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव और गलत खान-पान के कारण डायबिटीज़ के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि सही जीवनशैली, व्यायाम और समय पर जांच कराकर इस बीमारी से बचा जा सकता है या इसे नियंत्रित रखा जा सकता है।"

रैली में डॉ संगीता मल्होत्रा, प्रो. ऋचा सिंह (प्रेसिडेंट AOGS), डॉ निधि बंसल, डॉ भारती, डॉ अंजू, डॉ अमन, डॉ अनीता भारद्वाज, डॉ पार्थ सारथी शर्मा, डॉ सलिल भारद्वाज, डॉ संगीता बंसल, डॉ प्रीति जैन, डॉ अनुपम, डॉ पायल, पंकज शर्मा(DGS-स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन), राजेश शर्मा (एसबीआई), इंजी.पी के गुप्ता, सत्यशील, प्रियंका वार्ष्णेय, प्रतिमा भार्गव, सरोज गालब, डी एन दुबे आदि शामिल रहे। समापन सेंट्रल पार्क आगरा पर जलपान के साथ संपन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911