18.9.12

स्वामी आत्मानन्द सरस्वती जी महाराज जन्म महा महोत्सव ....सुगना फाऊंडेशन

  आप भी सादर आमंत्रित हैं
आप को यह सूचित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है राजपुरोहित समाज के अपनी कर्म भूमि वलसाड नगर की पावन धारा पर परम पूज्य संत श्री 1008 श्री शिक्षा सारथि स्वामी आत्मानन्द सरस्वती जी महाराज जन्म महा महोत्सव 18/09/2012 मंगल वार को भव्य आयोजनरखा गया है महोत्सव में देश भर से श्रद्धालु भाग लेंगे! आप सभी परिवार और मित्रो एवं समाज बंधुओ सहित पधार कर धर्म लाभ प्राप्त कर इस आयोजन को शोभा बढ़ावे एवँ सहयोग करे और इस महान दिन का आनंद ले....सुगना फाऊंडेशन मेघलासियां (निवेदनकर्ता)
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्री तुषार चौधरी (केन्द्रीय मंत्री ) और विशेष अथिति श्री राज के पुरोहित (अध्यक्ष मुबई प्रदेश) अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पर इस पेज पर देखे आप राजपुरोहित हो ? तो ये पेज 'Like (लाइक) करो 




आप सभी को संत श्री 1008 श्री शिक्षा सारथि स्वामी आत्मानन्द सरस्वती जी महाराज की जयंती की शुभकामनाएं..
प्रभु कृपा बनी रहे...
सादर
सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा (मेघलासियां)
{सदस्य}


सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर

आप भी हमें अपने गांव और अन्य सामाजिक गतिविधियों की खबर(न्यूज़) भेज सकते है! 
  
कोई सुझाव देना चाहते है! तो हमसे संपर्क करे! 

हमारा ई-मेल पता है :- sawaisinghraj007@gmail.com


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911