18.9.12

विजयवाड़ा में बाबा रामदेव जी का जनमोत्सव धूम धाम से संपन हुआ!


विजयवाड़ा में श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के दुवारा सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेवजी महाराज का जनमोत्सव कल सोमवार को पूरे विजयवाड़ा मे बाबा रामदेव जी के वरगोडे सिवालयम मे स्थित श्री बाबा रामदेव महाराज का मंदिर से होते हुए पूरे विजयवाड़ा मे गुम कर वापस सिवालयम तक आई इस में वरगोडे मे राजस्थान की सभी जाति(कास्ट) के लोगो ने भाग लिया!
 बाबा रामदेवजी का जीवन परिचय 
रामदेव जी का जनम राजपूत कुल में हुआ था! इन्हें भगवान श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है इनके पिता का नाम अजमालजी , इन्होने ३३ वर्ष की आयु में सन 1459 ई.मे समाधी ली थी! बाबा रामदेव (लोकदेवता) जिसके दर पर हिन्दू-मुसलमान दोनों ही श्रद्धा और आस्था से सिर झुकाते हैं ऐसे देवता हैं बाबा रामदेवरा पोकरण से १३ किलोमीटर दूर  जोधपुर से 205 किलोमीटर दूर जैसलमेर मार्ग पर रामदेवरा {रुनेचा} नाम का एक तीर्थस्थान है जहाँ हर वर्ष भादवा सुदी बीज(द्वितीया) से दसम तक मेला भरता है .इस मेले में राजस्थान के ही नहीं देश के कोने-कोने से भी लोग आते हैं अनेक लोग पैदल ही यह यात्रा संपन्न करते हैं .जगह जगह श्रद्धालु यात्रियों के लिए भोजन चाय पानी आदि की व्यवस्था करते हैं शाम होते ही हर थोडी दूर पर बने मंचों पर लोककलाकार भजन एवं नर्त्य प्रस्तुत करते हैं रामदेवजी सभी का उपकार करते थे इनकी निगाह में कोई छोटा बड़ा नहीं हैं मुसलमान उनकी इबादत रामसापीर के रूप में करते हैं बाबा रामदेव जी का परचा बहुत है अगर सच्चे दिल से मांगी हुई हर दुआ कबूल होती है
बोलो रामसा पीर की जय
आभार
न्यूज़ भेजने वाले  श्री प्रवीण सिंह राजपुरोहितजी


 प्रस्तुतकर्ता :- सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा
मेरे साथ जुडिए फेसबुक पर इस लिंक पर क्लिक करें
 http://www.facebook.com/rajpurohitpage
http://www.facebook.com/aajkaagrapage
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

1 comment:

  1. Me aap ka aabhari hu....
    Me aap ke judne ke karan ....
    I am very very happy

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911