19.4.13

राजपुरोहित प्रेरणा एवं सेवा क्लब द्वारा जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में

राजपुरोहित प्रेरणा एवं सेवा क्लब द्वारा जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम की न्यूज़ 


 RPSC द्वारा आयोजित समाज दशा एवं दिशा चिंतन शिविर में विचार रखते लिए समाज के सिरमौर 
श्री दलपत सिंह IPS समाज के शैक्षणिक विकाश के लिए एक छोटा सा प्रयास 


राजपुरोहित प्रेरणा एवं सेवा क्लब द्वारा जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित मंच ! और इस मंच से आज यह निर्णय किया गया कि भविष्य में हम RPSC के कार्यक्रम में जाजम पर बैठकर चिंतन करेंगे !



श्री श्याम राजपुरोहित  कल्यानपुर ने बताया :-  बहुत ही शानदार प्रोग्राम हुआ था. समाज के लगभग सभी बड़े अधिकारी ओर भामाशह वान्हा पधारे ओर स्माज को शिक्षा की ओर अग्रसर करने का आव्हान किया. कड़ी से कड़ी जोड़कर सभी  समाज बंधुओ को समाज को शिक्षित करने के प्रयास करने का आव्हान किया. और भारतीय श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंग जी ने समाज के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को देहली मे ई.आ.स. की तैयारी करने पर होने वेल खर्च का भुगतान अपनी तरफ़ से करने की घोषणा की. दत्ता श्री एसए समाज सेवियो को दिन दूनी ओर रत चौगुनी तरक्की देवे ऐसी मेरी प्रार्थना है !

न्यूज़ और फोटो भेजने वाले 
श्री श्याम राजपुरोहित  कल्यानपुर  
9649207016, 9549207016 ,
9462207016

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911