21.6.13

राजपुरोहित समाज का जिला स्तरीय चिंतन शिविर संपन्न

राजपुरोहित समाज का जिला स्तरीय चिंतन शिविर संपन्न-

जालोर जिले के भीनमाल शहर के निकटवर्ती वणधर गांव में श्री ललितसिंह राजपुरोहित के रायथला कृषि फार्म पर राजपुरोहित समाज का जिला स्तरीय चिंतन शिविर श्री हरिशंकरजी राजपुरोहित (सांथू) एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री नैनसिंहजी राजपुरोहित (सांकरणा) एडवोकेट, श्री शंकरलालजी राजपुरोहित (बागरा) एडवोकेट, श्री नगराजजी राजपुरोहित (खिरोडी) एडवोकेट एवं पूर्व जिला प्रमुख, श्री धुखारामजी राजपुरोहित (बाली) जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जालोर, श्री शंकरसिंहजी राजपुरोहित थानाधिकारी करडा थे। समारोह में श्री प्रभूदयालजी करडा व्यवसायी एवं समाजसेवी, श्री जोईतारामजी व्यवसायी एवं पूर्व सरपंच बासडा धनजी, श्री शिवनाथसिंहजी व्यवसायी एवं समाजसेवी बासडा धनजी, श्री पप्पूसिंहजी सेवड (थोब) ट्रस्टी ब्रह्मधाम आसोतरा, श्री जोईतारामजी कारलू ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस जसवंतपुरा, श्री सांवलारामजी घासेडी पूर्व सरपंच कोटकास्तां, श्री बाबूलालजी पार्षद नगरपालिका भीनमाल, श्री कांतिलालजी रोडा पूर्व सरपंच सूरजवाडा, श्री कृष्णकुमार रोडा विधानसभा कांग्रेस प्रभारी रानीवाडा, श्री जालमसिंहजी बीबलसर सरपंच, श्री भंवरसिंहजी सोढा (मोदरां) सरपंच, श्री कस्तूरारामजी दूदावत समाजसेवी कारलू, श्री प्रागारामजी सेवाडिया पूर्व सरपंच, श्री बलवंतसिंहजी अरणू समाजसेवी, श्री रेखारामजी खांडादेवल पूर्व सरपंच, श्री उमारामजी डूॅगरी समाजसेवी, श्री खंगारारामजी चितरोडी समाजसेवी, श्री भंवरलालजी सावीधर उपाध्यक्ष भीनमाल मार्केटिंग सोसाईटी, श्री जैसारामजी सावीधर अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति, श्री बगारामजी दासपा समाजसेवी, श्री प्रतापजी दूदावत रोपसी, श्री चुन्नीलालजी दासपां, श्री मसरारामजी सूरजवाडा, श्री ईश्वरलालजी बासडा धनजी, श्री सुरेशजी जूगनू पत्रकार एवं जालोर जिले के राजपुरोहित समाज के सभी जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, व्यवसायियों, प्रबु़़द्ध समाज बंधुओं एवं गणमान्य बंधुओं ने हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री हरिशंकरजी सांथू एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि श्री नैनसिंहजी सांकरणा एडवोकेट, श्री शंकरलालजी बागरा एडवोकेट, श्री नगराजजी खिरोडी एडवोकेट, श्री शंकरसिंहजी थानाधिकारी करडा, श्री धुखारामजी बाली, श्री सांवलारामजी घासेडी, श्री रेखारामजी खांडादेवल, श्री जोईतारामजी कारलू, सुरेशजी जुगनू पत्रकार ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि श्री हरिशंकरजी सांथू में आगामी चुनावों को मध्यनजर रखते हुये संपूर्ण समाज को राजनैतिक रूप से जागरूक रहकर एकजुट होने का आहवान किया। अन्य वक्ताओं ने भी समाज में राजनैतिक जागृति, शिक्षा तथा समाज सुधार बाबत अपने अमूल्य विचार रखे। समारोह के अंत में कार्यक्रम के संयोजक श्री ललितसिंह राजपुरोहित ने सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।


News By:- Lalit Rajpurohit (Vandhar Raithla)

क्या आपको यह न्यूज़ / जानकारी पसंद आया? अगर हां, तो .इस ब्लॉग/ साइड के प्रशंसक बनिए...सवाई

विजित करे

Facebook Join us Page 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911