29.4.14

धीरा गाँव का परिचय


धीरा एक गाँव

 धीरा गाँव राजस्थान के बाङमेर जिले की सिवाना तहसील स्थित है। सिवाना से 10 किलोमीटर दूर पहाङियों के बीच बसा हुआ धीरा गाँव अपने पहाङी श्रेत्रफल और

पर्वताकार धोरों अर्थात टीलों के कारण पूरे बाङमेर में विख्यात है।
धीरा गाँव में भगवान शिव का एक बहुत बङा मठ और भगवान शिव का मंदिर है।
इस मठ का नाम शुक्लेश्वर महादेव है। यहाँ के शिवलिँग की स्थापना पांडवो ने की थी। पहाङों और झाङियों के बीच बना यह मंदिर दर्शनीय स्थल है।
धीरा गाँव के बीच में श्रीराम भक्त हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है। मंगलवार के दिन मंदिर मे बङी भीङ रहती है। दूर दूर के गाँवो के लोग अपने कष्टों के निवारणार्थ सँकटमोचन के दर्शनों हेतु प्रति मंगलवार को धीरा गाँव में आते हैं।
यहाँ के पुजारी बालाजी भक्तों को गेहुँ के कण से या भक्त का हाथ देखकर उसके सारे कष्टों को बताकर उसका निवारण करते हैं।
धीरा गाँव में होली के दिन गैर और दिपावली के दिन ऊँट घोङों की दौङ करवाते हैं। धीरा में ज्यादातर लोगों का कार्य खेती बाङी है, इसलिए सब लोग खेतों में रहते हैं। यहाँ पालर पानी और खेतों में सदा हरियाली रहती है।
धीरा गाँव से तीन किलोमीटर दूर माँगी गाँव में माता खण्डेरी का मंदिर है। यहाँ पर हर दशहरे को मैला भरता है। माता के मंदिर हजारों भक्तजन माता के दर्शन के लिए बङी दूर दूर से आते हैँ।
धीरा और माँगी गाँव के लोगों का व्यवहार अति मधुर और मैत्रीपुर्ण है।
जय धीरा
 जय हनुमान।

साभार :-Ram Singh Rajpurohit 
धीरा की एकता
January 12, 2013 


3 comments:

  1. जय श्री दाता री सा
    जय शिव शंकर
    जय धीरा की एकता

    ReplyDelete
  2. जय श्री दाता री सा

    ReplyDelete
  3. जय श्री गुरुवर

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911