29.4.14

भगवान श्री परशुरामजी महाराज का जन्म महोत्सव

 आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि ब्राह्मण समाज बाङमेर द्वारा श्री राजपुरोहित छात्रावास बाङमेर मे ब्रह्मबल और क्षात्रतेज के सागर सप्त चिरंजीवियो मे एक तथा भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री परशुरामजी महाराज का जन्म महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है , परशुराम जयन्ती के उपल्क्ष मे दुपहिया वाहन रैली जो चारभुजा मन्दिर से श्री राजपुरोहित छात्रावास तक निकाली जाएगी । अतः आप सभी युवा ब्रह्मशक्ति से निवेदन है कि 1 मई 2014 को 3 :30 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधार कर इस महोत्सव को सफल बनावे ।।


News By 
 
शंकरसिह राजपुरोहित बालासर
जि.अ.- राजपुरोहित जाग्रत युवा सेना संघठन बाङमेर ।। 
M.-09166822795 


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911