22.4.16

श्री खेतेशवर जयन्ति महोत्सव-2016 पधारो सा जोधपुर..सुगना फाऊंडेशन

 पधारो सा जोधपुर , आप सभी सादर आमंत्रित हैं!
आप को यह सूचित करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है ब्रह्मवतार संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज 104वा जन्ममहा महोत्सव 22/04/2016 के उपलक्ष्य में जोधपुर में विशाल रैली .

श्री खेतेस्वर जयंती के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा, संत श्री खेतेस्वर मार्ग ,12 वी रोड चौराहा से 22 अप्रैल सुबह 10 बजे से, अधिक से अधिक संख्या में पधार कर

‪#‎गुरुमहाराज‬ के प्रति अपनी आस्था और समाज की एकता प्रकट करे, जय खेतेस्वर

निवेदक - श्री नारायण सिंह पाल अध्यक्ष, श्री सम्पत सिंह बड़ली महामंत्री, श्री खेतेस्वर जयंती महोत्सव समिति 2016
आयोजक - राजपुरोहित समाज जोधपुर


आप सभी पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले....... 
शोभायात्रा का स्वागत श्री विरम सिह पुत्र ठा सुजानसिह सिहा मेघलासिया कि तरफ से पाच रोङ चौराहा पर जल पान, कोल्ड्र ड्रिक का कार्यक्रम रखा गया है हुक्म आप सभी जागिरदार बन्धुऔ निवेदन है कि जरूर जरूर पधारे 

22 अप्रेल,2016 104वाॅ जन्मकल्याण महोत्सव की हादीँक शुभकामनाएँ। ।।

सभी जागीरदारों से मैं निवेदन करता हूं कि माना कि आपकी पहचान आपकी फोटो से हैं लेकिन समाज की पहचान तो "खेतेश्वर दाता" की वजह से ही है इसलिए निवेदन है मात्र 3 दिन अपनी प्रोफाइल फोटो बदल कर दाता की फोटो लगाएं आपका मान-सम्मान कम नहीं होगा आपका गौरव आप का महत्व भी कम नहीं होगा एक बार लगाने से आप अपने मे बदलाव देखेंगे यही तो दाता का प्रभाव है🙏


हुक्म
आपका साथ और हमारा प्रयास...
👏एस पी सिह (उम्मेद) ,डाँ मदन प्रताप सिह ,सवाई सिह सिहा
 Sugana Foundation-Meghlasiya परिवार
जय दाता री सा

  ।।जय खेतेशवर दाता:।। 🏻

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911