21.4.16

श्री खेतेश्वर जयंति पर विशेष "सतगुरु जन्म का दिन आया".. नरपत राजपुरोहित

"सतगुरु जन्म का दिन आया"
, , , ,
सतगुरु जन्म का दिन आया
खुशियाँ भई अपार ,
नतमस्तक "ह्रदय" से करुँ मैँ बारम्बार ,,
.
सज गया धाम आसोतरा
दाता का दरबार ,
झुमेँ भक्त दाता के खुशी से
हो रही जय जयकार ,,
आये है दरबार पे सभी भक्त
आये है जागीरदार ,
सतगुरु जन्म का दिन आया खुशियाँ भई अपार ।।
, , .... , , .... , ,
.

घर सब हुए आज दीपज्वलित ,
नारियाँ गावे दाता के गीत ,,
मूर्त संग पुष्प बरस रहे है ,
भक्त दर्शन को तरस रहे है ,,
दर्शन दाता के पाने को उमङ रहा संसार ,
सतगुरु जन्म का दिन आया
खुशियाँ भई अपार ।।
.... , , .... , , .... , ,
ब्रम्हाधाम आसोतरा हुआ शोभित न्यारा ,
लग रहा स्वर्ग से प्यारा ,,
लग रहे भोग छप्पन प्रकारी ,
तुलसाराम आपके आज्ञाकारी ,,
चरण पुजारी "ह्रदय" आपका
दाता करो कृपा अपारम्पार ,
सतगुरु जन्म का दिन आया 
खुशियाँ भई अपार।।
श्री 1008 ब्रम्हवतार श्री खेतेश्वर जयंति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायेँ ।
जय श्री दाता री सा । 
‪#

रचनाकार भाई श्री नरपत राजपुरोहित 
ह्र्दयलेखनी‬ ।।


राजपुरोहित समाज की कोई भी जानकारी ब्लॉग / पेज पे पोस्ट करने हेतु whatsapp करे 09286464911 पर आप के द्वारा भेजी गयी  समाज की जानकारी हम ब्लॉग/ पेज पर पोस्ट करने का प्रयास करेंगे
आप का अपना सवाई सिंह राजपुरोहित

राजपुरोहित समाज पेज से  जुड़े रहने के लिए लाइक करे फेसबुक पेज 
            https://www.facebook.com/rajpurohitpage/

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911