12.5.16

श्री ब्रह्मा जी मंदिर की 32 वीं प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर चढ़ाई ध्वजा


ब्रह्माजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की 32 वीं वर्षगांठ पर बुधवार को ब्रह्म मंदिर एवं राजपुरोहित समाज न्यास आसोतरा ओर से ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम जी महाराज के सानिध्य में वर्षी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समारोह में देश भर से हजारों श्रद्घालुओं ने ब्रह्मा की प्रतिमा के दर्शन कर अपने परिवार समाज की कुशलता की कामना की।

दोपहर बारह बजे ब्रह्म मंदिर शिखर पर लाभार्थी परिवार की ओर से ध्वजा रोहण किया गया। इस दौरान ब्रह्मा मंदिर तीर्थ ब्रह्मा ब्रह्मलीन श्री खेतेश्वर महाराज के जयकारों से पूरा आसोतरा गूंज उठा।

विश्व शांति के लिए किया यज्ञ : 
राजपुरोहित समाज न्यास की ओर से विश्व शांति के लिए तुलछाराम महाराज की पावन निश्रा में प्रात 8 बजे से शाम को 6 बजे तक महायज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं शाम को 1008 दीपक से ब्रह्मा मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। 

130 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान : राजपुरोहित समाज के 10वीं, 12वीं स्नातक समेत व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता की प्रतिभाओं को ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज की ओर से सम्मानित किया गया। 
आज श्री खेतेश्वर महाराज की पुण्यतिथि :


राजपुरोहित"समाज के आराध्य देव पूज्य संत खेतेश्वर महाराज की 32 वीं पुण्य तिथि का आयोजन गुरुवार को आयोजित होगा। दोपहर 12 बजे बैकुंठ धाम के सामने पंडाल में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर की तरफ मुख कर मंत्रोच्चार के साथ पुष्प अर्पित किए जाएंगे। साथ चढ़ावे की बोलियां, महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साधु-संतों द्वारा प्रवचन दिया जाएगा। इस मौके पर न्यास शिक्षा समिति महामंत्री बाबू सिंह, संयोजक गोविंद सिंह, सह संयोजक मदन सिंह पारलू, कोषाध्यक्ष रामलाल बालोतरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंह राजपुरोहित आसोतरा ने किया ।
https://www.facebook.com/rajpurohitpage

Facebook Join us Page 
विजित करे
Sugana Foundation-Meghlasiya

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911