14.5.16

मालाणी का सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज नशा मुक्त होगा



मालाणी की धरा पर निवास करने वाले सभी राजपुरोहित बंधु अब उनके आदर्श डाॅ. ध्यानाराम जी के नियमो की  पालना करेंगे । दो दिन पूर्व कानोड़ गांव मै आयोजित समाजिक समारोह मै राजपुरोहित समाज के हजारो लाखो लोगो की मौजूदगी मै नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया ।अब शादी समारोह,मृत्यु भोज,न्यात,और अन्य सभी प्रकार के समारोह मै अब अफीम पर  पूण॔ रूप से पाबंदी लगा दी गई है । उक्त नियमो की अवहेलना करने वालो की समाज करेगी कड़ी कार्रवाई  । 
 श्री ध्यानारामजी महाराज


समाज में नशा मुक्ति की राह दिखाने वाले  गादीपति श्री तुलसारामजी महाराज के परम शिष्य वेदांताचार्य श्री ध्यानारामजी महाराज का वंदन और इस राह पर चलने वालों को धन्यवाद्।

सभी बंधु इस मुहीम को तहेदिल से आगे बढ़ाए और समाज के नेक कार्य में आगे आये........ सुगना फाऊंडेशन, 

1 comment:

  1. Akal Drug De-Addiction and Rehabilitation Center provides a comprehensive set of facilities for all kinds of drug and alcohol dependent and related complications at affordable cost.

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911