16.1.17

पूर्व कुलपति बीएस राजपुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है।

मित्रों कल मेरी पोस्ट पर हसने वाले श्री भँवर सिंह वी सी वाली  गिरफ्तारी पर समाज के तुछ बंधु को कहना चाहता हूँ कि आज जोधपुर में वो देखले ,,,समाज किया #समाज_सर्वोपरि है ,,
 
सभी का सहयोग सराहनीय प्रयास ,,,,

उस सभी समाज बंधुओं बुज़ुर्गों , युवाओं साथियों का ह्रदय से आभार कि कम समय और क्षणिक सुचना पर भी समाज के लिये समय निकाल आज मौन चेतावनी रैली का हिस्सा बने ...

जोधपुर। सुप्रीम कोर्ट ने बहु चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार छह आरोपियों में से एक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीएस राजपुरोहित को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार को लताड़ लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजपुरोहित की गिरफ्तारी को ही अवैध करार दिया। राज्य सरकार को पड़ी लताड़... - पूर्व कुलपति की ओर से आज सुप्रीम कोर्ट में शिक्षक भर्ती घोटाले में उन्हें गिरफ्तार करने के तरीके को लेकर याचिका दायर की गई। - न्यायाधीश पिनाकी चन्द्र घोष की बेंच में में राजपुरोहित की वकील ऐश्वर्या भाटी ने गिरफ्तारी पर ही सवाल उठाए। - उन्होंने तर्क दिया कि इस मामले सुप्रीम कोर्ट ने एसीबी को जांच कर उसकी रिपोर्ट पेश करने को कहा था। - इस रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन एसीबी ने जल्दबाजी दिखाते हुए राजपुरोहित की अवैध तरीके से गिरफ्तार कर लिया। -

न्यायाधीश पिनाकी चन्द्र घोष ने इस पर राज्य सरकार को लताड़ लगाते हुए राजपुरोहित की गिरफ्तारी को अवैध बताया और उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया। - उन्होंने कहा कि जमानत वैध तरीके से गिरफ्तार व्यक्ति को प्रदान की जाती है न कि अवैध तरीके से गिरफ्तार व्यक्ति को। ऐसे में राजपुरोहित को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया।

हमारे लिये दौहरी ख़ुशी रही जब अपार जनसमूह को सुचना मिली की सुप्रीम कोर्ट कि तरफ़ से राजस्थान सरकार व ACB को लताड़ पड़ी व भँवर सिंह जी कि गिरफ़्तारी को ग़ैर ज़िम्मेदाराना बताया व तत्काल प्रभाव से रिहा करने के आदेश दिये !

श्री महेन्द्र सिंह राजपुरोहित तिंवरी ने कहा ;- सभी समाज बंधुओं को साधुवाद , हम हर समाज बंधु के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करे ये रैली ये संदेश दे गई हम समाज कि ख़ातिर किसी भी सरकार से सवाल जवाब कर सके ये रैली ऐसा उत्साहवर्धन कर गई !

जय रघुनाथ जी सा हुक्म ,,जय दाता री सा ,,खेतेश्वर की,,,,


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911